भारत-नेपाल सीमा पर नदी से मिला कारोबारी के बेटे का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

शव शहर के एक कारोबारी के बेटे का था. शव की पहचान सोनबरसा प्रखंड के अररिया गांव निवासी गद्दी व्यापारी गोपाल प्रसाद के बेटे रोहित कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2022 2:31 PM

सीतामढ़ी. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित झीम नदी से सोमवार की सुबह एक शव बरामद हुआ है. जब शहर दीपावली और काली पूजा मनाने की तैयारी में जुटा था, उस वक्त नदी से शव मिलने की सूचना ने सबको स्तब्ध कर दिया. नदी से शव मिलने की जानकारी मिलते ही लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना स्थानीय थाने को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकाला.

जांच में जुटी पुलिस

शव शहर के एक कारोबारी के बेटे का था. शव की पहचान सोनबरसा प्रखंड के अररिया गांव निवासी गद्दी व्यापारी गोपाल प्रसाद के बेटे रोहित कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस अभी कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. युवक की मौत डूबने से हुई या उसकी हत्या हुई यह अब तक साफ नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. पोस्टमाटर्म रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुद कहा जा सकता है.

हत्या की आशंका

इधर, परिवार में लाडले का शव मिलने के बाद मातम छाया हुआ है. दिवाली की खुशियां मातम में चुकी है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों का कहना है कि बदमाशों ने रोहित की हत्या करने के बाद उसके शव को नदी में फेंक दिया है. परिजन पुलिस से जांच और दोषियों को पकड़ने की गुहार कर रहे हैं.

अररिया चौक को जाम कर दिया

इधर, घटना से गुस्साए लोगों ने सोनबरसा प्रखंड के अररिया चौक को जाम कर दिया है. लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मृतक के परिजन और आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं. इधर, पुलिस पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Next Article

Exit mobile version