मुजफ्फरपुर में सीएसपी संचालक रंजीत कुमार की हत्या कर शव को प्लास्टिक के बोरे पैक कर देवरिया थाना क्षेत्र के कर्पूरी चौक के चौर में पुलिया के पास फेंक दिया गया. वह नगर परिषद के सलेमपुर निवासी श्याम सुंदर सिंह के पुत्र थे. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए बताया कि रंजीत शनिवार को घर से सीएसपी के लिए स्कूटी से निकले थे. उसके बाद वह लापता थे. रविवार की देर रात में सरैया डीएसपी कुमार चंदन ने थाने पर पहुंच कर इस मामले की छानबीन की. बताया जाता है कि चौर में स्थानीय लोगों ने संदिग्ध स्थिति में एक बोरा देखा. एक ग्रामीण ने हंसुआ से बोरे को काट कर देखा तो उसमें शव था. इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
शनिवार की सुबह घर से निकला था मृतक
पुलिस ने सीएसपी संचालक की स्कूटी केसरिया थाना क्षेत्र के सुंदरापुर के मलाही टोला में बरामद की है. मामले में रंजीत के पिता श्याम सुंदर सिंह ने बताया कि रंजीत शनिवार को 11 बजे घर से निकले, परंतु देर शाम तक वापस नहीं लौटे. उनका मोबाइल भी घर से निकलने के कुछ देर बाद से बंद बताने लगा था. रंजीत घर में बता कर निकले थे कि उनको सीएसपी से लोन लिए लोगों से तगादा करने जाना है. वे बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी चलाते थे.
बोलेरो से फेंका गया शव
मृतक के पिता के अनुसार कर्पूरी चौक के पास खेल रहे बच्चों ने बताया कि शव को रविवार के अपराह्न एक-डेढ़ बजे के बीच बोलेरो से फेंका गया था. एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या कर शव फेंके जाने की बात सामने आ रही है. सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल्स के आधार पर हत्यारों की पहचान की जा रही है. हर हाल में हत्यारे की गिरफ्तारी होगी.