Bihar News: बूढ़ी गंडक में डूबे युवक का शव 22 घंटे बाद बरामद, दोस्तों के साथ गया था नहाने
मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी स्थित आश्रम घाट के पास डूबे युवक रोहित कुमार (18) का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया. एसडीआरपीएफ की टीम ने 22 घंटे की मशक्कत के बाद शव को आश्रम घाट के पास से ही खोज निकाला है.
बिहार: मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी स्थित आश्रम घाट के पास डूबे युवक रोहित कुमार (18) का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया. एसडीआरपीएफ की टीम ने 22 घंटे की मशक्कत के बाद शव को आश्रम घाट के पास से ही खोज निकाला है. शव नदी से बाहर आते ही परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गयी. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करने के बाद उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के बाद सिकंदरपुर ओपी में फर्द बयान दर्ज कराने की बात कही है.
नदी में दोस्तों के साथ नहाने गया था युवक
जानकारी के अनुसार, अखाड़ाघाट के सामुदायिक भवन के पास के रहने वाले महेश महतो का 18 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे नहाने के लिए बूढ़ी गंडक नदी के आश्रम घाट पर गया था. उसके साथ दो और दोस्त थे. नहाने के दौरान ही रोहित गहरे पानी में चले जाने से नदी में डूब गया. दोस्तों के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने शोर मचाया, तो स्थानीय गोताखोर नदी में कूद कर रोहित की खोजबीन शुरू की. लेकिन रोहित को डूबने से बचा नहीं पाए. मामले की खबर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम की सहायता ली लेकिन बहुत ढूंढने के बाद भी कुछ हाथ नहीं लगा.
Also Read: BRABU का सत्र कैसे आएगा पटरी पर? कई कॉलेजों में अब तक शुरू नहीं हुई प्रायोगिक परीक्षा
शनिवार की सुबह 11 बजे मिला शव
एसडीआरएफ की टीम ने भी देर शाम तक तलाशी की, पांच घंटे तक खोजबीन करने के बाद भी एसडीआरएफ की टीम को कुछ पता नहीं चला. अंधेरा हो जाने के कारण शुक्रवार को तलाशी रोक दी गई. शनिवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने फिर से तलाशी शुरू की. सुबह करीब 11 बजे आश्रम घाट से ही शव को बरामद कर लिया गया. बरामद शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जा सकेगा.