जमुई में फंदे पर लटकता मिला वनरक्षी का शव, कोलकाता की महिला के चक्कर में चली गयी जान!

जमुई में फंदे पर लटकता एक वनरक्षी का शव मिला है. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. यह घटना मलयपुर वनक्षेत्र के कोहबरवा वन परिसर के सरकारी आवास की बतायी जा रही है.

By Radheshyam Kushwaha | February 1, 2023 7:01 PM
an image

बिहार के जमुई से बड़ी खबर सामने आ रही है. जमुई के लक्ष्मीपुर में एक वनरक्षी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. यह घटना मलयपुर वनक्षेत्र के कोहबरवा वन परिसर के सरकारी आवास की बतायी जा रही है. मृतक का नाम कन्हैया कुमार बताया जा रहा है. मृतक बेगूसराय का निवासी है. मृतक कोहबरवा वन परिसर कद काला उप वन परिसर में पदस्थापित था. बताया जा रहा है कि कोहबरवा वन परिसर में रह रहे अन्य वनरक्षी बीते मंगलवार की रात्रि गश्ती में गए थे. गश्ती में जाने के दौरान मृतक कन्हैया तबीयत खराब कह कर अपने कमरे में सोने चला गया. देर रात्रि गश्ती से लौटे अन्य वनरक्षी अपने अपने कमरे में सोने चले गए. जब सुबह सभी उठे तो देर तक कन्हैया का दरवाजा नहीं खुला.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जमुई

वहां रह रहे साथियों ने मृतक का दरवाजा खटखटाया और आवाज लगायी, लेकिन बंद कमरे से कोई आवाज नहीं आयी. मामला संदिग्ध देखते हुए वनरक्षियों ने स्थानीय पुलिस पदाधिकारी और वन विभाग के पदाधिकारियों को सूचना दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जांच पड़ताल के बाद जब कन्हैया के कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तो कन्हैया को फंदे से झूलते पाया गया. घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार कोहबरवा वन परिसर पहुंचे. उसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया.

Also Read: मुंगेर के नदी में तैरती मिली युवक की लाश, शव बरामद कर घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जांच में जुटी पुलिस

इस घटना के बारे में जब अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया में यह आत्म हत्या का मामला लगता है. हालांकि, पुलिस मामले कि जांच करते हुए साक्ष्य जमा कर रही है. अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा. कन्हैया ने आत्महत्या क्यों और कब की. इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है. लेकिन मृतक के साथियों की मानें तो पारिवारिक कलह के कारण कन्हैया ने ऐसा कदम उठाया. बताया जाता है कि नौकरी जॉइन करने के पूर्व मृतक कोलकाता में ड्राइवरी करता था. जहां एक महिला से उसका सबंध स्थापित हो गया था. यह बात पत्नी और उसके मायके वालों को अच्छा नहीं लगता था.

Exit mobile version