Loading election data...

सुपौल में सड़क किनारे मिला चार युवकों का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका, पुलिस बता रही ये कारण

सुपौल में सुबह-सुबह सड़क के किनारे चार युवकों का शव बरामद हुआ है. चार युवकों का शव एक साथ बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है. घटना इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2022 11:43 AM

सुपौल. सुपौल में सुबह-सुबह सड़क के किनारे चार युवकों का शव बरामद हुआ है. चार युवकों का शव एक साथ बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है. घटना इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र की है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. उधर, घटना से गुस्साये परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की.

शनिवार की रात सड़क पर घूमते दिखे थे सभी

मृतकों की पहचान नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी 20 वर्षीय रवि कार्की, 22 वर्षीय रितिक कुमार, 21 वर्षीय रोहित थापा और वार्ड 13 के रहने वाले 21 वर्षीय रोहित ठाकुर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि चारों युवक आखिरी बार शनिवार की रात सड़क पर घूमते दिखे थे. रविवार की सुबह चारों का शव सड़क के किनारे से बरामद हुआ है.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया

घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बीरपुर के गोल चौक पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मृतक के परिजनों का कहना है कि चारों की हत्या की गयी है, जबकि पुलिस प्रथम दृष्टाया इसे सड़क हादसा बता रही है. परिजनों का कहना है कि पुलिस ने बिना परिजनों को सूचना दिये शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version