Loading election data...

नालंदा में निर्माणाधीन मकान से वकील का शव बरामद, भूमि विवाद में हत्या की आशंका

बिहार में बेखौफ अपराधियों पर अंकुश लगाने की पुलिस प्रशासन चाहे जितने दावे करे, लेकिन वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नालंदा जिले का है. वहां बेखौफ अपराधियों ने एक वकील की हत्या कर दी है. इस हत्या का वारदात से इलाके में दहशत पैदा हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2023 8:40 PM

नालंदा. बिहार में बेखौफ अपराधियों पर अंकुश लगाने की पुलिस प्रशासन चाहे जितने दावे करे, लेकिन वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नालंदा जिले का है. वहां बेखौफ अपराधियों ने एक वकील की हत्या कर दी है. इस हत्या का वारदात से इलाके में दहशत पैदा हो गयी है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. हत्या के पीछे भूमि विवाद बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने पुलिस से अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है.

नवनिर्मित मकान से शव बरामद

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोहसराय थाना क्षेत्र के आशानगर इलाके में बुधवार को कुछ अपराधियों ने पंडित गली में रहने वाले सतेंद्र कुमार सिन्हा नामक अधिवक्ता की हत्या कर दी है. संदिग्ध अवस्था में उनके ही नवनिर्मित मकान से शव बरामद हुआ है. शव बरामद होने के बाद अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने साफ लहजों में कह दिया है कि सतेंद्र सिन्हा की हत्या की गयी है. उनके शरीर के कई हिस्सों में चोट का निशान मिले हैं और गले में भी रस्सी का निशान पाया गया है.

भूमि का विवाद चल रहा था

फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है. बताया जाता है की भूमि का विवाद चल रहा था उसी विवाद में हत्या की आशंका जतायी जा रही है. सतेंद्र प्रसाद बिहारशरीफ के रांची रोड के रहने वाले थे. हाल के दिनों में आशा नगर में मकान बनाया था, जहां भूमि का विवाद चल रहा था. बुधवार को कोर्ट से लौटने के बाद वे आशा नगर गये हुए थे. इस दौरान उन्हें पत्नी ने कई बार फोन किया, लेकिन फोन रिसीव होने के कारण जब पत्नी वहां पहुंची, तो देखा कि घर में पति का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद परिजनों घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की.

Next Article

Exit mobile version