23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय में पांच दिनों से लापता युवक का शव बरामद, दो गिरफ्तार, दो की तलाश में पुलिस

जिले के बड़हिया थाने के खुटहाडीह से लापता युवक का शव सोमवार को खुटहा बहियार स्थित एक ह्यूम पाइप से पुलिस ने बरामद किया है. सरस्वती पूजा देखने घर से निकला युवक पिछले गुरुवार से लापता था. पांच दिन बाद उसका शव बरामद किया गया है.

लखीसराय. जिले के बड़हिया थाने के खुटहाडीह से लापता युवक का शव सोमवार को खुटहा बहियार स्थित एक ह्यूम पाइप से पुलिस ने बरामद किया है. सरस्वती पूजा देखने घर से निकला युवक पिछले गुरुवार से लापता था. पांच दिन बाद उसका शव बरामद किया गया है. इस संबंध में पुलिस ने खुटहाडीह से दो लोगों को हिरासत में लिया है. कुछ लोगों की इस मामले में तलाश की जा रही है. मामले की जांच की जा रही है.

अपहरण और हत्या का मामला दर्ज

घटना के संबंध में बताया जाता है कि अरुण सिंह का 14 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार गुरुवार को अपनी मां से सरस्वती पूजा का प्रसाद खाने की बात कहकर साइकिल से घर से निकला था. देर शाम तक घर नहीं लौटने के बाद उसकी खोजबीन की गयी, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल सका. रोशन के पिता अरुण सिंह ने बड़हिया थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खुटहाडीह से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें रोशन की हत्या हो जाने का मामला सामने आया. पुलिस ने पूछताछ से मिले सुराग के आधार पर उसका शव बरामद किया है. पुलिस आगे की जांच की जा रही है.

दो लोगों की तलाश में पुलिस 

इस सबन्धन मे एसपी पंकज कुमार ने बताया कि खुटहाडीह गांव से 26 जनवरी से लापता 14 वर्षीय रोशन कुमार का शव खुटहा विद्युत उपकेंद्र के समीप सड़क पर बनी पुलिया के होम पाइप से बरामद हुआ है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जिसकी जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया गया है. बड़हिया थाना में अपहरण का मामला दर्ज कर बड़हिया पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. साथ ही दो लोगों की गिरफ्तारी करने में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें