आरा में प्रोपर्टी डीलर का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद, जांच में जुटी पुलिस

परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अल्हफीज कॉलेज के पास घंटों आरा-सलेमपुर मार्ग को जाम कर रखा. पुलिस परिजनों को समझाने के बाद जाम हटाने में कामयाब हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2023 7:12 PM
an image

आरा. बिहार के भोजुपर में एक प्रोपर्टी डीलर का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ है. आरा के आरा-सलेमपुर रोड पर सोमवार सुबह पुलिस ने एक अधेड़ का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान 55 साल के विष्णु शंकर सिंह के रूप में हुई है. आरा के टाउन थाना क्षेत्र के बलबतरा गांव के रहने वाले विष्णु शंकर पेशे से प्रॉपर्टी डीलर थे. विष्णु की गर्दन और सिर में जख्म गंभीर निशान पाये गये हैं. स्थानीय लोगों की मदद से विष्णु देव यादव को सदर अस्पताल में लाया गया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अल्हफीज कॉलेज के पास घंटों आरा-सलेमपुर मार्ग को जाम कर रखा. पुलिस परिजनों को समझाने के बाद जाम हटाने में कामयाब हुई.

गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लकड़ियां पुल के समीप शव मिला है. पहले सड़क दुर्घटना में मौत होने की बात सामने आयी, लेकिन जैसे ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, शव देखकर वो लोग हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाने लगे. परिजनों का कहना है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बलबतरा निवासी हित नारायण प्रसाद के 55 वर्षीय पुत्र विष्णु शंकर सिंह प्रोपर्टी डीलर का काम करता था. विष्णु किसी को जमीन दिखाने के लिए लकड़ियां पुल के समीप आया था. मुफ्फसिल थाना पुलिस ने सड़क दुर्घटना मान कर पोस्टमार्टम कराया है, लेकिन विष्णु की गर्दन और सिर में जख्म गंभीर निशान पाए गए हैं. फिलहाल हत्या और सड़क दुर्घटना की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी है.

जांच में जुटी पुलिस

पूरे मामले पर सदर एएसपी चन्द्र प्रकाश और इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में प्रॉपर्टी डीलर की मौत एक दुर्घटना प्रतीत हो रही है. डीलर के बेटे राजू के बयान पर पुलिस ने दुर्घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच कर रही पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. इधर, मृतक के बेटे राजू कुमार ने बताया छह बजे उसके पिता स्नान करने के बाद घर से निकले थे. बोले थे कि जमीन के काम से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव की ओर जा रहे हैं. इस बीच उनके रिश्ते के चाचा मुन्ना कुमार ने फोन कर सूचना दी कि उसके पिता का शव रतनपुर-सनदियां गांव स्थित पुल के पास मिला है. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

Exit mobile version