16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में दुष्कर्म के आरोपी का खेत में मिला शव, हाल ही में जमानत पर हुआ था रिहा

पूर्वी चंपारण जिले में एक दुष्कर्म के आरोपित को मार डाला गया है. वो हाल ही में जमानत पर सुधारगृह से रिहा होकर आया था. शुक्रवार की रात दुष्कर्म के आरोपित की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 17 साल के इस दुष्कर्म के आरोपित का शव शनिवार को मक्के के खेत से मिला है.

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले में एक दुष्कर्म के आरोपित को मार डाला गया है. वो हाल ही में जमानत पर सुधारगृह से रिहा होकर आया था. शुक्रवार की रात दुष्कर्म के आरोपित की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 17 साल के इस दुष्कर्म के आरोपित का शव शनिवार को मक्के के खेत से मिला है. घटना पताही थाना क्षेत्र के रंगपुर-बाजार-गम्हरिया मार्ग की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

झुन्ना सिंह पर था दुष्कर्म का गंभीर आरोप

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रंगपुर गांव निवासी अजय सिंह के 17 साल के बेटे झुन्ना सिंह पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप था. झुन्ना सिंह पर गांव की ही एक लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. इसी आरोप में उसकी गिरफ्तारी हुई थी. बीते 17 अप्रैल को ही झुन्ना बेल पर बाल सुधार गृह से बाहर आया था. झुन्ना सिंह शुक्रवार को अचानक लापता हो गया था. काफी खोजबीन के बावजूद उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा था.

जांच में जुटी पुलिस 

शनिवार की सुबह झुन्ना का शव एक खेत से मिलने की जानकारी परिजनों को हुई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले के छानबीन की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि पीड़ित लड़की के परिजनों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें