पटना में सचिवालय के कर्मी का शव मिला, सिर से बह रहा था खून, जांच में जुटी पुलिस

रविवार की सुबह लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस जब कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो होश उड़ गए. उसके सिर से खून बह रहा था. युवक रंजीत पासवान मूल रूप से बेगूसराय का रहने वाला था. सुल्तानगंज के रानीपुर मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था. पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2023 4:31 PM

पटना. राजधानी पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मकान से रविवार की सुबह एक 30 वर्षीय युवक का शव मिला. युवक की पहचान रंजीत पासवान के रूप में हुई है. रंजीत सचिवालय में काम करता था. रविवार की सुबह लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस जब कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो होश उड़ गए. उसके सिर से खून बह रहा था. युवक रंजीत पासवान मूल रूप से बेगूसराय का रहने वाला था. सुल्तानगंज के रानीपुर मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था. पुलिस गुत्थी सुलझाने में जुट गई है.

अधिक खून बहने से हुई होगी मौत

सुल्तानगंज थाने की पुलिस ने इस मामले में पुष्टि करते हुए बताया कि रंजीत पासवान का शव उसके कमरे से मिली है. बेड पर खून से लथपथ लाश पड़ी थी. आधा शरीर बेड पर और सिर जमीन पर गिरा था. उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि कमरे में जाने के बाद अचानक लड़खड़ाकर गिर जाने से सिर में चोट लगने और अधिक खून के रिसाव के कारण रंजीत पासवान की मौत हुई होगी. वैसे पुलिए अभी किसी अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंची है. पुलिस का कहना है कि वो इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Also Read: बिहार: गोपालगंज में बिजली सेवा ठप, पावर हाउस में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची

कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों को हुआ शक

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह शनिवार की युवक रंजीत अपने कमरे में गया और अंदर से बंद कर लिया. रविवार की सुबह जब उसने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तो लोगों को शक हुआ. इसकी सूचना सुल्तानगंज थाने को दी. मौके पर पहुंची पुलिस तो खून से लथपथ शव बरामद हुआ. सुल्तानगंज थाना प्रभारी नागमणि कुमार ने बताया कि रंजीत पासवान के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि किसी भी तरह से यह हत्या या आत्महत्या का मामला प्रतीत नहीं हो रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

Next Article

Exit mobile version