Loading election data...

बेगूसराय में ट्यूशन पढ़ने गये छात्र का शव बरामद, अपहरण के बाद हत्या की आशंका, हिरासत में चाचा

बेगूसराय में सोमवार क़ी सुबह एक छात्र का शव बरामद हुआ. शव की बरामदगी जिले क़े मुफस्सिल थाना क्षेत्र क़े कैथमा गांव से हुई है. शव को देखकर पता चलता है कि हत्या गला रेत कर की गयी है. मृतक की पहचान प्रवीण कुमार के दूसरे बेटे मयंक कुमार उर्फ़ कन्हैया के रूप में हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2023 5:57 PM

बेगूसराय. बेगूसराय में सोमवार क़ी सुबह एक छात्र का शव बरामद हुआ. शव की बरामदगी जिले क़े मुफस्सिल थाना क्षेत्र क़े कैथमा गांव से हुई है. शव को देखकर पता चलता है कि हत्या गला रेत कर की गयी है. मृतक की पहचान प्रवीण कुमार के दूसरे बेटे मयंक कुमार उर्फ़ कन्हैया के रूप में हुई है. रविवार को मयंक कुमार ट्यूशन पढ़ने घर से निकला था. शाम तक वापस नहीं लौटा, तो थाने में परिजनों ने सूचना दी, जिसके बाद सुबह मयंका का शव बरामद किया गया.

ट्यूबवेल क़े गड्डे से शव बरामद

परिजनों ने बताया कि रविवार को मयंक कुमार घर से ट्यूशन पढ़ने निकला था. मयंक जब देर शाम तक घर नहीं पहुंचा, तो उसके साथियों से पूछताछ की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. रात होने लगी तो परिजनों में अनहोनी की आशंका हो गयी. परिजनों ने तत्काल थाने को सूचना दी. सुबह मयंक का शव गांव क़े ही एक केले क़े बगान स्थित ट्यूबवेल क़े गड्डे से बरामद हुआ है. बताया जाता है कि सुबह ज़ब किसान अपने खेत में काम करने क़े लिए निकले तो देखा कि गड्डे मे कोई है, ज़ब नजदीक जाकर देखा तो मयंक का शव था. शव मिलने की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे. उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र क़े कैथमा गांव में एक शव बरामद हुआ है. जिस युवक का शव बरामद हुआ है, वो कल से लापता था. शव मिलने की सूचना मिलते ही तत्काल थाने की टीम मौके पर पहुंची. परिजनों क़ी शिकायत पर मयंक क़े चचेरे चाचा को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है. एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले से ही दोनों में विवाद चल रहा था, जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया जा सकता है. हालांकि पुलिस अभी हत्या के पीछे के कारणों का पता लगा रही है.

Next Article

Exit mobile version