फंदे से लटका मिला किशोर का शव, पुलिस को सूचना दिए बिना ही दाह संस्कार की तैयारी में थे परिजन

Aurangabad: औरंगाबाद के अंबा थाना की पुलिस ने किशुनपुर गांव से एक 17 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया है.

By Prashant Tiwari | January 3, 2025 6:55 PM

अंबा थाना की पुलिस ने किशुनपुर गांव से एक 17 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी योगेंद्र मेहता के पुत्र सुभाष कुमार के रूप में हुई है. शुक्रवार की शाम चार बजे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सुभाष अक्सर गांव में ही दोस्तों के साथ रहता था और उन्हीं लोगों के साथ सोता था.

फंदे के सहारे लटकते हुए मिला शव 

शुक्रवार को जब परिजन सब्जी तोड़ रहे थे तो पेड़ से लटकता हुआ एक शव दिखा. पास जाकर देखा तो सुभाष का शव पेड़ से लटकता हुआ दिखा. शव देखते ही परिजन चीत्कार उठें. इसके बाद भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों की मदद से परिजन सुभाष के शव को पेड़ में फंदे के सहारे लटकते हुए शव को नीचे उतारा और घर लेकर चले गए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मामले की जांच की जा रही: पुलिस

थानाध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत होता है. हालांकि घटना के पीछे का कारण क्या है यह स्पष्ट नहीं है. क्योंकि परिजन शव को घर ले जाकर बिना किसी को सूचना दिए ही दाह संस्कार की तैयारी में थे. गुप्त सूत्रों से पता चला तो दल-बल के साथ किशुनपुर गांव पहुंचा और परिजनों से जरूरी पूछताछ की. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: भगवान शंकर के इस मंदिर को कहा जाता है बिहार का बाबाधाम, 300 साल पुराना है इतिहास

Next Article

Exit mobile version