20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीवान के दाहा नदी में तैरता मिला युवक का शव, शिनाख्त में जुटे लोग, जांच में जुटी पुलिस

भाईदूज की सुबह जिले के चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के नवादा पेट्रोल पंप के पास दाहा नदी में तैरता हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ. युवक की उम्र करीब 28 से 30 साल बतायी जा रही. अब तक युवक की पहचान नहीं हो पायी है. शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है.

सीवान. भाईदूज की सुबह जिले के चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के नवादा पेट्रोल पंप के पास दाहा नदी में तैरता हुआ एक युवक का शव बरामद हुआ. युवक की उम्र करीब 28 से 30 साल बतायी जा रही. अब तक युवक की पहचान नहीं हो पायी है. शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी है. शव को देखने से पता चलता है कि हत्या करके शव को नदी में फेंका गया है. युवक की पीठ पर गहरे जख्म के निशान हैं.

दाहा नदी में तैरता हुआ मिला शव

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार अहले सुबह लोगों ने दाहा नदी में एक शव को तैरता हुआ पाया. नदी में शव तैरने की खबर आग की तरह फैली और देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी चैनपुर थाने को दी. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची चैनपुर ओपी पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला. शव एक युवक का है और उसकी पीठ पर गहरे घाव दिखता है. पहली नजर में यह हत्या का मामला नजर आता है. पुलिस ने बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. युवक ने काले रंग का हाफ पैंट पहना है, जबकि आधा शरीर नग्न अवस्था में है.

शव की शिनाख्त में जुटे लोग

स्थानीय लोगों का दावा है कि अपराधियों ने युवक की हत्या कर नदी में फेंक दिया है. मृतक की पीठ पर गहरे जख्म के निशान हत्या की गवाही दे रहा है. युवक के एक पैर में चप्पल है, जबकि दूसरे पांव में चप्पल नहीं है. युवक की हत्या कर के यहां फेंका गया है. घटना के संबंध में चैनपुर ओपी थानाध्यक्ष अभिनंदन यादव का कहना है कि युवक के शव को लेकर पंचनामा तैयार की जा रही है. उसे सदर अस्पताल भेजा गया है. शव की शिनाख्त में जुटे हैं. मामला संदिग्ध है. जांच चल रही है. हत्या करीब दो तीन दिन पहले हुआ होगा. युवक के शव से गंध आने लगी है. पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें