गोपालगंज में सगाई से ठीक पहले रेल पटरी पर युवक का मिला शव, तफ्तीश में जुटी पुलिस

थावे भटनी रेल खंड के नरकटिया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक की पहचान निकेश सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि जिस दिन निकेश की सगाई होने वाली थी,उसी दिन रेलवे ट्रैक पर तीन टुकड़ों में उसका शव मिला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2023 5:20 PM

गोपालगंज. थावे भटनी रेल खंड के नरकटिया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक की पहचान सुन्दरपट्टी गांव निवासी बीरेश सिंह के 22 वर्षीय बेटे निकेश सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि जिस दिन निकेश की सगाई होने वाली थी, उसी दिन रेलवे ट्रैक पर तीन टुकड़ों में उसका शव मिला है. ऐसे में यह आत्महत्या है, हादसा है या फिर हत्या, इस बात की जांच की जा रही है. मामला गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र का है.

सदर अस्पताल में परिजनों ने की पहचान 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र सुन्दरपट्टी गांव निवासी बीरेश सिंह के 22 वर्षीय बेटे निकेश सिंह का शव शुक्रवार को रेलवे लाइन पर से बरामद हुआ है. थावे भटनी रेल खंड के नरकटिया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर बरामद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार सुबह नगर थाना पुलिस नरकटिया स्टेशन से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक पर तीन टुकड़ों में शव मिलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. इस हादसे की सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने युवक की पहचान की.


देर रात से था गायब 

परिजनों का कहना है कि निकेश सिंह विदेश में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था. पिता घर पर रहकर खेती-बाड़ी करते हैं. निकेश गुरुवार को अपने पिता के साथ खाना खाकर सोया था. लेकिन अचानक एक बजे रात को वह घर से गायब हो गया. पिता की नींद जब खुली तो बेटे को बेड पर सोया नहीं देख परेशान हो उठे. काफी खोजबीन की, मोबाइल उसके बेड पर ही पड़ा रहा, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका. परिजनों के मानें तो आज यानी शुक्रवार को ही युवक की सगाई होने वाली थी. बेटे की मौत होने के बाद पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. निकेश दो साल का था तभी उसकी मां की मौत हो चुकी थी. वह घर का इकलौता चिराग था. अब ये हत्या का मामला है या फिर आत्महत्या का, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version