भोजपुर के मलथर गांव से युवक का शव बरामद, एक सप्ताह से था गायब, दोस्तों पर हत्या करने का शक

नगर थाना क्षेत्र के पावरग्रिड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पीछे एक अर्द्ध निर्मित मकान से युवक का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान थाना क्षेत्र के मलथर गांव निवासी लालेश्वर सिंह का 18 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2022 5:29 PM

उदवंतनगर. नगर थाना क्षेत्र के पावरग्रिड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पीछे एक अर्द्ध निर्मित मकान से युवक का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान थाना क्षेत्र के मलथर गांव निवासी लालेश्वर सिंह का 18 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गयी है. नीरज करीब एक सप्ताह से गायब था. सोमवार को जब उसका शव बरामद हुआ तो वो पूरी तरह से फूल कर काला पड़ गया था और दुर्गंध दे रहा था. शव की हालत ऐसी थी कि बड़ी मुश्किल से उसकी पहचान हो सकी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार इस मामले में दो लोगों को नामजद बनाया गया है. वैसे पुलिस दोनों युवकों के नाम बताने से इनकार कर रही है.

सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी

नीरज का शव बरामद होने की सूचना मिलते ही उनके परिजन आक्रोशित हो उठे. पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे परिजनों ने लगभग दो घंटे तक आरा मोहनिया एनएच 30 व आरा सासाराम एसएच 12 को पूरी तरह से जाम रखा. इसके कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. मौके पर उदवंतनगर, गड़हनी, पवना, नवादा थाने के थानाध्यक्ष व पुलिस बल के मौजूद थे. काफी समझा बुझा कर जाम को हटाया जा सका. सड़क पर रुके लोगों को राहत मिली.

21 जून से था लापता

जानकारी के अनुसार 21 जून को थाना क्षेत्र के मलथर गांव से लालेश्वर सिंह का 18 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार अपने दोस्तों के बुलाने पर घर से निकला, जो वापस घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद भी जब युवक घर नहीं मिला, तो परिजनों ने 22 जून को उदवन्तनगर थाने में गुमशुदगी का आवेदन दिया. 24 जून को परिजनों ने थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद से मुलाकात कर सीडीआर निकालने की गुहार लगायी. इसके बावजूद पुलिस ने कोई चहलकदमी नहीं दिखायी. सोमवार की सुबह करीब आठ बजे परिजनों को युवक की हत्या किये जाने व शव को पावरग्रिड स्थित पीएनबी बैंक के पीछे एक अर्द्ध र्निर्मित मकान में छिपाये जाने की खबर मिली.

मौत की खबर मिलते ही कोहराम

सोमवार को नीरज की मौत की खबर मिलते ही कोहराम मच गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि सूचना के बाद भी पुलिस सक्रिय नहीं हुई. यहां तक कि जब पुलिस को शव मिलने की सूचना मिली, उसके बाद भी वो मौके पर नहीं पहुंची. करीब एक घंटे तक इंतजार के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. आक्रोशित परिजनों ने हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए जीरो माइल को लगभग दो घंटे तक जाम रखा.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version