औरंगाबाद में उप मुखिया पर जानलेवा हमला, अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
औरंगाबाद में उप मुखिया पर जानलेवा हमला करने की सूचना है. इस दौरान अपराधियों ने 15-16 राउंड फायरिंग की है. इस गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है.
औरंगाबाद. बिहार के औरंगाबाद जिले के उपहरा थाना क्षेत्र स्थित एड़री गांव में महज दो कट्ठा जमीन को लेकर अपराधियों ने उपमुखिया पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग भी की. इसमें उप मुखिया बाल-बाल बच गये. सूचना पर पहुंची उपहारा पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद करते हुए दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उपहारा थाना क्षेत्र के तेयाप पंचायत के उपमुखिया व एड़री गांव निवासी अभिषेक कुमार उर्फ हिरामोती ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के ही रामत्वकया शर्मा, शिवम कुमार व बिक्की कुमार सहित अज्ञात 10 अपराधी हथियारों से लैस होकर आये और जानलेवा हमला कर दिया. मैं किसी तरह जान बचाकर अपने घर में भागा. इस दौरान अपराधियों ने 15-16 राउंड फायरिंग की.
उप मुखिया के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
जानकारी के अनुसार रुकुन्दी गांव निवासी किसुन सिंह के दो पुत्र राजमंगल शर्मा व सुरेश शर्मा की जमीन एड़री में है. सुरेश शर्मा से एड़री गांव निवासी रामपुकार शर्मा के पुत्र अभिषेक कुमार व जानकी ठाकुर की पत्नी देवंती देवी दोनों मिल कर 13 डिसमिल जमीन 2016 में खरीदी थी. जमीन का दाखिल खारिज भी इन दोनों के नाम से हो गया. रसीद भी कट रहा है. उसी जमीन को कई महीनों बाद सुरेश सिंह के भाई राजमंगल शर्मा से एड़री गांव निवासी रामत्वकया शर्मा ने अपनी पत्नी बच्ची देवी के नाम से खरीदी कर ली. उसके बाद विवाद बढ़ता गया.
उप मुखिया ने प्रशासन से लगायी सुरक्षा की गुहार
उप मुखिया अभिषेक कुमार गोह से अपने घर आ रहे थे कि उन पर फायरिंग की गयी. उपमुखिया ने दौड़कर अपने घर में घुसकर जान बचा ली. उसके बाद अपराधी उनके घर के सामने अंधाधुंध फायरिंग करते रहे. उप मुखिया अभिषेक कुमार उर्फ हीरा मोती ने बताया कि प्रत्येक दिन हम लोग पंचायत का भ्रमण करते रहते थे. कहीं भी कोई समस्या हो उसको निराकरण को लेकर प्रखंड के अधिकारियों से वार्तालाप करते रहते थे. लेकिन जानलेवा हमला के बाद मेरे साथ पूरा परिजन काफी डरे हुए हैं और हमें भय है कि कभी भी अपराधी उनकी हत्या हो सकती है.
Also Read: लखीसराय में वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, एक जवान जख्मी, वाहन भी क्षतिग्रस्त
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही वे घटनास्थल पर गये. घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद हुआ है. उस समय अपराधी फरार हो गए थे. थोड़ी देर बाद ही पुनः फायरिंग होने की सूचना मिली. घटनास्थल पर पुनः पहुंचा और त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. मामले में उप मुखिया के भाई आसुतोष कुमार के बयान पर दर्ज की गयी है. जिसमे रामत्वकया शर्मा, शिवम कुमार, बिक्की कुमार सहित 10 अज्ञात लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार रामत्वकया शर्मा व शिवम कुमार जेल भेज दिया है.