दरभंगा. दरभंगा में आए दिन पत्रकारों के ऊपर खतरा मंडरा रहा है. जिसका नतीजा यह है कि फिर एक बार दरभंगा के एक पत्रकार के माता-पिता पर जानलेवा हमला किया गया है. जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए. बताया जा रहा है कि पत्रकार के माता-पिता पर गुरुवार को उनके गांव के ही दबंगों द्वारा जानलेवा हमला करते हुए अभूषण लूट की घटना को अंजाम दिया गया. यह घटना दरभंगा जिले के मोरा थाना अन्तर्गत गोदाईपट्टी गांव की है. बीते गुरुवार यानी 5 जनवरी की सुबह सात बजे पत्रकार के मां-पिता के साथ गांव के ही दबंग सुबोध चौधरी और धनराज चौधरी उर्फ भिखारी चौधरी ने मारपीट करने के साथ जान से मारने की धमकी दी. बता दें कि हो कि दोनों बुजुर्ग दंपत्ती गांव में अकेले रहते हैं.
इस घटना के बाद राम प्रवेश चौधरी ने मोरो थाना में इन दोनों के खिलाफ पांच जनवरी को मामला दर्ज कराया है. जिसकी प्राथमिकी (एफआईआर) संख्या 01/23 है. इसमें थाना प्रभारी ने 342/323/379/504/506/34 सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी भी प्रकार का अनुसंधान नहीं शुरू किया गया है. इससे पहले भी दरभंगा में कई पत्रकारों पर हमला हो चुका है. इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Read: बिहार में ATM लूट: बाइक सवार अपराधियों ने पहले गार्ड को मारी गोली, फिर 13 लाख रुपए और 2 बंदूकें छीनकर हुए फरार
बता दें कि आए दिन पत्रकारों के ऊपर खतरा मंडरा रहा है. अब पत्रकारों को भी निशाना बनाया जा रहा है. इससे पहले भी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र में अपराधियों द्वारा एक पत्रकार पर जानलेवा हमला करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी थी. फायरिंग की इस घटना में उसे दो गोलियां लगी थी. घटना के समय पत्रकार एक बर्थ डे पार्टी से घर लौट रहे थे, इसी दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ 5 से 6 राउंड फायरिंग की थी, जिसमें पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए थे.