Bihar News: बेतिया में आपराधिक छवि वाले सरपंच पर जानलेवा हमला, गोली मारकार भागे अपराधी
Bihar News: बेतिया में आपराधिक छवि वाले एक सरपंच पर जानलेवा हमला हुआ है. गंभीर रूप से घायल सरपंच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 2018 में अधकपरिया पंचायत के तत्कालीन सरपंच मोहम्मद अनवर उल की गला काट हत्या कर दी गई थी. जिसके मुख्य आरोपी सरपंच हाफिज सईद ही हैं.
बिहार के बेतिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के रतनमाला बनस्पती माई स्थान के पास बुधवार की सुबह आपराधियों ने अधकपरिया पंचायत के सरपंच को गोली मार दी है. गोली सरपंच हाफिज सईद के सीने और पेट में लगी है. सरपंच का इलाज मोतिहारी के रहमनिया अस्पताल में हो रहा है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलने पर मझौलिया पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. सरपंच रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मुर्गियाटोला के रहने वाले हैं.
बाइक लेकर फरार हो गए अपराधी
सरपंच को गोली मारने के बाद अपराधियों ने बाइक लेकर फरार हो गये. सरपंच दो अन्य लोगों के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे. बाइक सरपंच खुद चला रहे थे. जैसे ही सरपंच रतनमाला के माई स्थान के करीब पुल के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने सरपंच पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगते ही सरपंच गिर पड़े. इसके बाद अपराधी बाइक लेकर फरार हो गए. इस घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों की संख्या तीन थी. सरपंच के बाइक पर सवार अन्य दो लोगों ने आनन-फानन में किसी तरह बाइक पर बैठाकर इलाज के लिए मोतिहारी लेकर पहुंचे, जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार संरपंच भी कई मामलों में आरोपी है. पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है. सरपंच को तीन गोली लगने की बात कही जा रही है. जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में अधकपरिया पंचायत के तत्कालीन सरपंच मोहम्मद अनवर उल की गला काट हत्या कर दी गई थी. जिसके मुख्य आरोपी हाफिज सईद ही हैं. वर्ष 2017 में एक व्यक्ति को गोली मारने के मामले में भी सरपंच नामजद है.