25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘आपका आदमी सुरक्षित है..’ बिहार में अपहरण की एक और घटना, किशनंज में डीलर को किया अगवा

बिहार में अपहरण की एक और घटना घट गयी है. किशनगंज में एक डीलर को अगवा कर लिया गया है. बदमाश स्कॉर्पियो में सवार होकर आए और बाइक पर सवार डीलर को रास्ते में घेर लिया. उसे गाड़ी में बैठकार अपहरणकर्ता फरार हो गए. फिर फोन कॉल पर परिजनों की हुई बात...

Bihar Crime News: बिहार में अपहरण की एक और घटना घटी है. किशनगंज जिले में एक डीलर को अगवा करने की खबर सामने आयी है. घटना बहादुरगंज थाना क्षेत्र की है. जहां पलासमनी चौक से थोड़ी दूर मदरसा के पास शुक्रवार की रात झींगाकट्टा पंचायत के डीलर मो तमीजउद्दीन का अपराधियों ने अपहरण कर लिया. तमीजउद्दीन(55 वर्ष) बहादुरगंज से बाइक से पलासमनी चौक होते हुए खाड़ी टोला दहगांव स्थित अपने घर जा रहे थे. अपहर्ताओं ने उन्हें पलासमनी चौक से उत्तर मदरसा के पास ग्रामीण सड़क पर रोका व स्कॉर्पियो में जबरन बैठाकर अपने साथ ले गए.

बाइक लावारिश मिली, डीलर को स्कॉर्पियो में लेकर भागे

स्कॉर्पियो में डीलर को अगवा करके बैठाने के बाद बदमाश तेज गति से पलासमनी गांव का चक्कर लगाते हुए बहादुरगंज-विशनपुर मुख्य मार्ग पर पहुंचकर भाग निकले. अपराधियों ने अपहृत डीलर की बाइक घटनास्थल पर ही सड़क किनारे छोड़ दी. कुछ देर बाद जब राहगीरों की नजर सड़क किनारे खड़ी बाइक पर पड़ी, तो लोगों ने इसकी खोजबीन व पहचान शुरू कर दी. लावारिस बाइक डीलर तमीजउद्दीन के होने की बात सामने आयी. जिसके बाद ग्रामीणों ने मोबाइल फोन पर डीलर के परिजनों को सड़क किनारे बाइक के खड़ी होने की सूचना दी. परिजन घटनास्थल पर पहुंचे व अपहरण की आशंका की सूचना पुलिस को दी.

Also Read: PHOTOS: बिहार में पीठ पर बैठकर मगरमच्छ को बांध रहे लोग, अजगर-कोबरा का दबोच रहे फन, देखिए तस्वीरें..
जब बदमाशों से फोन पर परिजनों की हुई बात..

सूचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व डीलर की बाइक और चश्मे को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी. डीलर के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गयी तो अपहर्ताओं ने मोबाइल को कब्जे में कर लिया एवं इतना भर कहा कि आपका आदमी सुरक्षित है. इस संबंध में शेष बातें दूसरे दिन 12 बजे को होगी. हालांकि परिजन दूसरे दिन शनिवार को फोन कॉल का इंतजार करते ही रह गये. घटना को लेकर अपहृत डीलर के पुत्र अख्तर आलम की शिकायत पर बहादुरगंज पुलिस ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

गैंग की खोज में जुटी पुलिस

उधर घटना को लेकर दूसरे दिन किशनगंज के एसडीपीओ गौतम कुमार, डीएसपी (परी0) सह थानाध्यक्ष राजन कुमार के साथ घटनास्थल पर गये एवं मामले की जांच पड़ताल की. एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि घटनास्थल से अपहृत डीलर की बाइक बरामद हुई है. बरामदगी की दिशा में अब तक किसी तरह का सुराग नहीं मिला है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अपहृत की बरामदगी हेतु पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी है. जल्द ही गैंग का खुलासा एवं अपहृत डीलर की बरामदगी होगी.

पटना में दुष्कर्म पीड़िता लापता

इधर, पटना के मसौढ़ी में एक युवती अचानक लापता हो गयी. पुनपुन थाना के एक गांव की 18 वर्षीया युवती गुरुवार शाम अचानक लापता हो गयी. इस संबंध में युवती की मां ने पुनपुन थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. बता दें कि युवती के साथ कुछ माह पूर्व गांव में ही दुष्कर्म की घटना घटित हो चुकी है और दुष्कर्म का आरोपी इस मामले में जेल भी जा चुका है. इधर दर्ज प्राथमिकी में मां ने आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री गुरुवार को घर पर ही थी. शाम होते-होते अचानक लापता हो गयी. काफी खोजबीन के बाद जब कहीं उसका कुछ पता नहीं चला तो गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. प्रभारी थानाध्यक्ष अवधेश पासवान ने बताया कि गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस छानबीन में जुटी है. युवती के साथ पूर्व में घटित दुष्कर्म के मामले से इसका कोई संबंध होने से उन्होंने इंकार किया है.

सीतामढ़ी में कारोबारी से मांगी रंगदारी

सीतामढ़ी शहर के गौशाला चौक स्थित ट्रेडर्स के संचालक सह बालू-सीमेंट व्यवसायी संजय चौधरी से अपराधियों ने मोबाइल पर रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर जान मार देने की धमकी दी गयी है. रंगदारी के लिए कॉल यूपी से किया गया है, जबकि रंगदारी मांगने वाले ने खुद का नाम बाबा बताया है. इस घटना के बाद व्यवसायी व उसका पूरा परिवार दहशत में है. जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने तीन मोबाइल नंबर से अलग अलग फोन कर रुपये की मांग किया गया है. पीड़ित व्यवसायी शहर के कोट बाजार का रहनेवाला है. बताया कि एक बाबा हमारे पास चार साल से आते थे. वह हमेशा कुछ न कुछ लेकर रुपये लेकर जाते रहे हैं. एक दिन इमरजेंसी कहकर रुपये की मांग किया, तो उसके अकाउंट में चार लाख रुपये भेज दिये. मांग करने पर अलग-अलग मोबाइल नंबरों से फोन कर धमकी दे रहा है. घटना को लेकर नगर थाना में आवेदन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें