Loading election data...

बिहार: खगड़िया में एंबुलेंस ने 3 युवकों को रौंदा, एक युवक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बिहार के खगड़िया में एक एंबुलेंस ने सड़क किनारे बैठे युवकों को रौंद दिया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 2, 2024 1:53 PM
an image

खगड़िया में एक दर्दनाक घटना घटी है. जहां एक एंबुलेंस ने सड़क किनारे बैठे तीन युवकों को रौंद दिया. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो युवक जख्मी हैं. बखरी पथ पर लाभगांव के समीप ये घटना घटी है. वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग की है. सड़क जाम होने से वाहनों को लंबी कतार लग गयी.

तेज रफ्तार बेलगाम एंबुलेंस ने युवकों को रौंदा

मिली जानकारी के अनुसार, बखरी पथ पर लाभगांव के पास रविवार की सुबह यह हादसा हुआ है. जहां तीन युवक सड़क किनारे बैठे हुए थे. इस दौरान एक तेज रफ्तार से आ रही बेलगाम एंबुलेंस के चालक ने इन तीनों युवकों को रौंद दिया. वहीं घटना के बाद मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गयी. स्थानीय लोग मौके पर जुटे और पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी. घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि एक युवक ने दम तोड़ दिया है.

मृतक व जख्मी की पहचान, रेफर किए गए घायल

एंबुलेंस के द्वारा रौंदे गए युवकों की पहचान रोशन पिता चंद्रदेव पासवान,राजा कुमार पिता भारत साह और गोविंद पासवान पिता जय जय पासवान के रूप में हुई है. जिसमें रोशन उम्र 28 वर्ष की मौत हो चुकी है. जबकि भरत साह उम्र 18 साल गंभीर रूप से जख्मी है. गोविंद पासवान और भरत साह को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है.

ALSO READ: Bihar: खगड़िया में खेत के पास युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, करंट लगने से मौत की आशंका

ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश भरा है. गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और प्रदर्शन कर रहे हैं. वो मुआवजे की मांग पर अड़े हैं. जबकि सड़क जाम किए जाने से वाहनों का आना-जाना इस मार्ग पर बाधित हो गया. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. लोगों ने आरोप लगाया है कि एंबुलेंस चालक ने गाड़ी काफी तेज रफ्तार में चलायी है और चालक की लापरवाही से ये हादसा हुआ है. वहीं इस घटना के बाद मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा है.

पटना के एंबुलेंस से हुई घटना

मिल रही जानकारी के अनुसार, एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार पीड़ित परिवार के घर पर पहुंचे हैं. मृतक के परिजनों को सांत्वना दोनों ने दिया है. वहीं दूसरी ओर एंबुलेंस को स्थानीय लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया था जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है. बताया जा रहा है कि एंबुलेंस पटना का था जिससे ये घटना घटी है.

Exit mobile version