Loading election data...

बिहार में मौसम का कहर, कहीं आंधी-बारिश से मौत और तबाही तो कहीं लू लगने से स्कूल में बच्चे हुए बेहाेश

Bihar Weather: बिहार में मौसम का कहर कुछ ऐसा दिखा कि कहीं बारिश और आधीं से मौत हुई तो कहीं लू लगने से बच्चे बेहोश हुए.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 17, 2024 7:46 AM
an image

Bihar Weather News: बिहार में मौसम के तेवर लगातार बदल रहे हैं. पहले प्रचंड गर्मी की मार लोगों ने झेला और सूबे के हर जिले का तापमान 40 डिग्री के ऊपर दर्ज होने लगा था. वहीं मौसमी बदलाव की वजह से बारिश और आंधी का दौर भी शुरू हुआ तो लोगों ने राहत ली थी. पिछले दिनों सूबे का पारा फिर चढ़ने लगा और उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया. इस बीच अब मौसम ने फिर से करवट ली है. मौसम की आंखमिचौली प्रदेश में देखने को मिल रही है. कहीं तेज गर्मी और उसम से लोग परेशान हैं और स्कूलों में बच्चे बेहोश तक हो रहे तो वहीं दूसरी ओर तेज आंधी और पानी ने लोगों के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया.

बिहार में मौसम की आंख मिचौली..

गुरुवार को बिहार के अलग-अलग जिलों में मौसम का मिजाज अलग-अलग दिखा. प्रदेश के डेढ़ दर्जन जिलों का पारा 40 डिग्री के पार दर्ज हुआ. शुक्रवार को 19 जिलों में हीट वेब का अलर्ट मौसम विभाग की ओर से जारी किया गया है. वहीं गुरुवार को भागलपुर-बांका समेत कई जिलों में बादलों ने आसमान में डेरा डाला.

बांका में आंधी-बारिश की तबाही

बांका के बौंसी में मुसलाधार बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया. लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत तो मिली लेकिन तेज हवा और तूफान के कारण कई गरीबों के आशियाने उजड़ गए. सीएनडी हाई स्कूल के प्रांगण में हवा के कारण पेड़ भी गिर गयी जिससे बिजली सेवा बाधित रही. कई और जगहों पर तेज हवा की वजह से पेड़ टूटकर गिरे. पंजवारा-भेड़ामोड़ मुख्य मार्ग पर कचमचिया कचहरी गांव के पास एक विशाल इमली का पेड़ तेज आंधी के साथ आयी बारिश की वजह से टूटकर गिर गया तो सड़क पर जाम लग गया. जेसीबी बुलाकर प्रशासन ने पेड़ को हटवाया तो यातायात सेवा सुचारू रूप से बहाल हुई.

ALSO READ: Bihar Weather: भागलपुर-पूर्णिया व आसपास के जिलों में बारिश कब होगी? मौसम विभाग ने दी जानकारी..

वज्रपात की चपेट में आकर अधेड़ की मौत

बांका में मूसलाधार बारिश के साथ आये तूफान के बीच हुई वज्रपात की चपेट में आकर बंधुवा कुरावा थाना क्षेत्र के असनाहा गांव में 59 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार गांव निवासी जयप्रकाश मंडल अपने मकान निर्माण के लिए नींव खोदने का काम कर रहा था. इसी बीच तेज बारिश के साथ आयी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर वह बुरी तरह जलकर जख्मी हो गया. जिसके तुरंत बाद घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. जानकारी मिलने के बाद बंधुवा कुरावा पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की पड़ताल की.

लू लगने से तीन बच्चे बेहोश, मची अफरातफरी

पूर्णिया के अमौर में लू लगने से तीन बच्चे स्कूल में बेहोश हो गए.अमौर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर की ये घटना है जहां तीन बच्चे अचानक बेहोश हो गए तो स्कूल में अफरातफरी मच गयी. स्वास्थ्य विभाग की टीम को आनन-फानन में बुलाया गया और बच्चों का उपचार शुरू किया गया. स्कूल की प्रधानाध्यापिका पंचोवती देवी ने बताया कि लगभग 11 बजे की ये घटना है जब कक्षा तीन, चार और पांच के तीन बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. लू लगने की वजह से ऐसा हुआ. घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी स्कूल पहुंचे और उपचार के बाद बच्चों की स्थिति सामान्य हुई तो उन्हें अपने साथ लेकर गए.

Exit mobile version