बिहार में नदियां उफनाई तो मौत का तांडव भी शुरू हुआ, सीमांचल में किसान व बच्चों की डूबने से गयी जान
बिहार में नदी-तालाब उफनाए हुए हैं. सीमांचल में नदी में डूबने से कई लोगों की मौत हो गयी. अलग-अलग घटनाएं सामने आयी हैं जिसमें लोगों को उनकी लापरवाही भारी पड़ गयी.
नेपाल में हो रही भारी बारिश की वजह से बिहार के कोसी-सीमांचल क्षेत्र की नदियों में भी उफान है. नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. इन दिनों अररिया जिले में भी पोखर-नहर व गड्ढे तक लबालब भरे हुए हैं. इस दौरान अपनी लापरवाही भी लोगों को महंगी पड़ रही है और इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ रही है. कहीं मासूम बच्चों की मौत पानी में डूबकर हुई है तो कहीं पानी में डूबने से किसान की मौत की खबर सामने आयी है.
पानी में डूबने से नौ वर्षीय बालक की मौत
अररिया के सिकटी प्रखंड के दहगामा पंचायत वार्ड 10 निवासी हीरो मांझी के नौ वर्षीय पुत्र शिवम कुमार मांझी की पानी में डूबने से मौत हो गयी. घटना की सूचना पर बीडीओ परवेज आलम, सीओ मनीष कुमार चौधरी व सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद सदलबल घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. पानी में डूबे शिवम की खोज जारी है. जानकारी अनुसार मृतक शिवम के बड़े चाचा बसंत लाल मांझी ने बताया कि गुरुवार को शिवम स्कूल जाने के लिए अपने सहपाठी के साथ घर से निकला. विद्यालय का समय बीत जाने के बाद जब शिवम घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता होने लगी. इतने में उसके पिता जब स्कूल पहुंचे और पाता किया तो प्रभारी शिक्षक ने बताया कि आज वह स्कूल आया ही नहीं है.
नहाने के दौरान नदी में कूदा, गहरे पानी में डूबा बालक
चिंतित पिता पता करने की कोशिश कर रहे थे कि इतने में सूचना मिली कि दो-चार बच्चे दहुअबाड़ी घाट पर स्नान कर रहे थे. इतने में एक महिला उधर से गुजर रही थी, उसने कहा कि एक बच्चा नहाने के क्रम में ऊपर से कूदा जो नूना नदी के मारिया धारा के तेज बहाव में बह गया. आस-पास के लोग खोजने के लिए गहरे पानी में घुसे लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. कई घंटे के बाद भी मासूम शिवम का शव नहीं मिला सका था. अधिकारियों की निगरानी में एसडीआरएफ की टीम भी शव की खोज कर रही थी.
ALSO READ: PHOTOS: अररिया की नदियों का उग्र रूप देखिए, कुर्साकांटा-फारबिसगंज सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ा…
खरहा धार में डूबने से 10 वर्षीय छात्र की मौत
नरपतगंज नगर पंचायत वार्ड संख्या 12 मधुरा स्थित खरहा धार में नहाने के क्रम में 10 वर्षीय छात्र की डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि छात्र के डूबने के बाद करीब दो घंटे की काफी मशक्कत के बाद परिजन व ग्रामीणों द्वारा खोजबीन के दौरान छात्र के शव को बरामद किया. जानकारी अनुसार मृतक छात्र 10 वर्षीय पिठौरा निवासी मो मुर्शीद का बेटा मो शानू बताया जा रहा है. जो गुरुवार को धार में नहाने गया हुआ था इसी दौरान गहरे पानी में चला गया. आसपास के लोगों ने उसे डूबते देखा तो हो- हल्ला मचाया. बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और काफी खोजबीन के बाद शव को बाहर निकाला. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह अपने नानी के घर सिसवा में रहकर पढ़ाई करता था.
पानी में डूबने से किसान की मौत
अररिया के सिमराहा थाना क्षेत्र के तिरसकुंड पंचायत के नया नगर निवासी 65 वर्षीय राजो दास की मौत पानी में डूबने से हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजू दास अपना खेत देखने के लिए पनार नदी के उस पार जा रहे थे. इसी दौरान उनका पांव फिसल गया और वो गहरे पानी में चले गए जिसके कारण डूबने से उनकी मौत हो गयी. डूबने की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने केला के थम पर सवार होकर पानी में खोजबीन शुरू कर दी. काफी खोजबीन के बाद मृत अवस्था में उनके शरीर को पानी से निकाला गया.
किशोरी का शव 26 घंटे बाद बरामद
पूर्णिया जिले के जलालगढ़ में स्थानीय गोताखोर एवं एसडीआरएफ के संयुक्त प्रयास से दोहबा घाट में डूबी किशोरी का शव 26 घंटे बाद बरामद किया गया. बताया गया कि बुधवार को जलालगढ़ थानाक्षेत्र के एकम्बा पंचायत वार्ड संख्या 5 धुनिया टोल निवासी मो जहागीर की 14 वर्षीय पुत्री तबसुम खातून अपनी कुछ सहेलियों के साथ दोहबा घाट पर गयी थी. इसी क्रम में डूब गयी. गुरुवार को एसडीआरएफ टीम ने लगातार की खोजबीन के बाद दोहबा घाट के पुल के नीचे से शव को बाहर निकाला गया.