13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में लू से 7 और लोगों की मौत, किसी ने सड़क पर गिरकर दम तोड़ा तो कोई ट्रेन में हिट स्ट्रोक का बना शिकार

बिहार में प्रचंड लू की मार जारी है. लू से 7 और लोगों की जान गयी है जबकि कई लोग बीमार होकर अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.

बिहार में लू लोगों की जान ले रही है. शनिवार को विभिन्न जगहों पर लू लगने से सात लोगों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार लू से मुंगेर में एक, लखीसराय में एक, छपरा में दो, जहानाबाद व आरा मे एक-एक व पटना के पुनपुन में एक युवक की मौत हो गयी. मुंगेर मे सदर अस्पताल मे युवक तो लखीसराय के बड़हिया मे किसान की जान चली गयी. वही, छपरा के भगवान बाजार में मजदूर व रिविलगंज प्रखंड की मुकरेड़ा पंचायत में युवक की मौत हो गयी. वहीं, गोमतीनगर एक्सप्रेस में हीट स्ट्रोक से गोपालगंज का एक यात्री बीमार हो गया. आरा के नवादा थाना क्षेत्र में रिक्शाचालक व जहानाबाद के हुलासगंज थाना क्षेत्र की कोकरसा पंचायत के सुकियावां मुसहरी गांव में युवक की मौत हो गयी.

मुंगेर में हीट वेव के मरीज ने दम तोड़ा

मुंगेर सदर अस्पताल में शुक्रवार की देर शाम हीट वेव से एक 23 वर्षीय युवक की मौत हो गयी, जबकि जून माह के एक पखवाड़े में हीट वेव से यह दूसरी मौत है. अस्पताल के पुरुष वार्ड में भर्ती हीट वेव से बीमार मरीज ने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान मुंगेर शहर के सुजाबलपुर निवासी मो. मोइन के 23 वर्षीय पुत्र गुड्डू के रूप में की गयी है. गुड्डू को 12 जून को हीट वेव के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था. 

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में लू का कहर जारी रहेगा, मौसम विभाग ने बताया मानसून की बारिश कब शुरू होगी…

लखीसराय में किसान की मौत

लखीसराय के बड़हिया प्रखंड के प्रतापपुर गांव में शनिवार को लू लगने से एक 54 वर्षीय किसान की मौत हो गयी. मृतक किसान की पहचान प्रतापपुर निवासी 54 वर्षीय प्रसादी यादव के रूप में की गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रसादी यादव रोज की तरह दो दिन पहले भी पशु के लिए चारा लाने गये हुए थे. पशु चारा लाने के क्रम में लू लगने से उनकी तबीयत खराब हो गयी थी. दो दिनों से उनका इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा चल रहा था. शुक्रवार को फिर तबीयत बिगड़ी तो बड़हिया अस्पताल ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

जहानाबाद में युवक ने सड़क पर तोड़ा दम

जहानाबाद के हुलासगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोकरसा पंचायत के सुकियावां मुसहरी गांव में एक युवक की मौत लू लगने से हो गयी. सुकियावां मुसहरी निवासी कारू मांझी शनिवार को कुछ काम के लिए अपने घर से बाहर निकला था. करीब तीन बजे दोपहर में वो अपने घर के नजदीक ही गर्मी के कारण बेचैनी महसूस करने लगा. उसकी हालत बिगड़ी और अचेत होकर वो वहीं पर गिर गया. जबतक ग्रामीणों ने आकर उसे उठाया, उसकी जान जा चुकी थी. 

ट्रेन में बेहोश हुआ यात्री, हालत गंभीर

शनिवार की गोमतीनगर एक्सप्रेस में हीट स्ट्रोक के कारण एक यात्री बेहोश हो गया. सारण जिला अंतर्गत मशरक जंक्शन पर आरपीएफ टीम के द्वारा उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक मे भर्ती कराया गया. युवक की पहचान गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ बरहिमा गांव निवासी लाल बाबू दुबे के 25 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार दुबे के रूप में हुई.उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. ऐसे कई और मामले अलग-अलग जगहों से सामने आए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें