बिहार में लू से एक दर्जन लोगों की मौत! कहीं सैप जवान तो कहीं राहगीर गश खाकर गिरे, सफर में यात्री की भी गयी जान
बिहार में भीषण लू वाली गर्मी का दौर चल रहा है. तापमान 43 से 44 डिग्री तक और कई बार इससे भी अधिक मापा जा चुका है. वहीं इस गर्मी में बीते 24 घंटे के अंदर एक दर्जन लोगों की मौत हो गयी है. जबकि दो दर्जन लोग बीमार हैं और अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.
बिहार में प्रचंड गर्मी का दौर चल रहा है. लू लगने से प्रदेश में 12 लोगों की जान चली गयी जबकि दो दर्जन से अधिक लोग बीमार पड़ गए हैं. बीते 24 घंटों में रोतहास में दो सैप जवानों व पटना, औरंगाबाद, भोजपुर, नालंदा, गया व जमुई जिले में दर्जन भर लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में पटना नगर निगम का सुपरवाइजर भी शामिल है. पांच जिलों में चेतावनी जारी कर दी गयी है.
सासाराम सिविल कोर्ट परिसर में दो सैप जवानों की मौत
सासाराम सिविल कोर्ट परिसर में तैनात दो सैप के जवानों की मौत लू की वजह से हो गयी. गेट नंबर तीन पर तैनात सैप जवान गौरी प्रसाद नवादा जिले के रहने वाले थे वहीं यमुना प्रसाद यादव आरा के निवासी थे. भीषण गर्मी व लू की चपेट में आकर दोनों की जान चली गयी. वहीं रोहतास के ही करगहर निवासी 72 वर्षीय स्वर्ण व्यवसायी श्रीराम सेठ की बुधवार को लू लगने से मौत हो गयी.
कारोबारी की मौत
मृतक के बेटे जितेंद्र सेठ ने बताया कि मेरे पिता बुधवार को बीडीएम ट्रेन से बहन के घर झारखंड के बडिहा गांव जा रहे थे. चलती ट्रेन में इटाडी स्टेशन के समीप उनकी तबीयत अचानक खराब हो गयी. लोगों ने जीआरपी पुलिस के सहयोग से उन्हें नजदीक के अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने मौत का कारण लू लगना बताया है.
आरा में रास्ते में मिले शव
आरा में युवक व बुजुर्ग रास्ते में मृत पड़े मिले. जिसे देखने लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी. वहीं एक महिला व बुजुर्ग ट्रेन में सफर करने के दौरान लू की चपेट में आ गए और अस्पताल जाने के क्रम में दोनों ने दम तोड़ दिया.
पटना नगर निगम के सुपरवाइजर की मौत
वहीं पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 28 (सेक्टर ए) के सुपरवाइजर संतोष कुमार की मौत लू लगने से हो गयी. वो डाकबंगला चौराहा के पास सफाई कार्य करा रहे थे और अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े. उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनकी मौत हो गयी.
बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में महिला यात्री की हालत बिगड़ी
जमुई में ट्रेन में एक महिला यात्री की तबीयत बिगड़ गयी. डाउन की ओर जाने वाली बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला रेलवे यात्री की बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ गयी. महिला की पहचान बलिया निवासी रेखा शर्मा के रूप में हुई है. तबीयत बिगड़ने की सूचना कंट्रोल को दी गयी. कंट्रोल ने इसकी सूचना स्थानीय आरपीएफ को दी. आरपीएफ ने आनन-फानन में उक्त महिला को ट्रेन से उतारकर रेफरल अस्पताल लाया. जहां महिला की स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
चिकित्सक डॉ सादाब अहमद ने बताया कि महिला को तेज बुखार से स्थिति नाजुक बनी हुई थी. इसलिए उसे रेफर कर दिया गया. घायल महिला के साथ चल रही पार्वती देवी ने बताया कि हमदोनों बलिया-सियालदह एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल के कचरापाड़ा जा रहे थे. इसी बीच रेखा शर्मा की तबीयत बिगड़ गयी, इसलिए ट्रेन से उतर गये.
Published By: Thakur Shaktilochan