20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 47 डिग्री वाली गर्मी का टॉर्चर, लू से 15 और लोगों की मौत, राह चलते गिरकर दम तोड़ रहे लोग

बिहार में गर्मी अब और अधिक जानलेवा हो गयी है. लोग राह चलते हुए दम तोड़ रहे हैं. 15 और लोगों की मौत हो गयी है.

बिहार में गर्मी का प्रकोप जारी है. राज्य में पारा 47 डिग्री के पार जा चुका है. लोग ट्रेनों में और रोड पर चलते हुए दम तोड़ रहे हैं. दक्षिण और पश्चिमी बिहार लू की चपेट में आकर धधक रहा है. आसमान इन दिनों आग उगल रहा है और सड़कों पर लॉकडाउन वाला नजारा दिख रहा है. पिछले कुछ दिनों से लू की चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो रही है. मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को राज्यभर में अलग-अलग जगहों पर दर्जन भर से अधिक लोगों की मौत गर्मी की मार से हुई है. जबकि कई लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं.

बिहार में 47 डिग्री के पार गया पारा

बिहार के बक्सर का पारा गुरुवार को 47.2 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 48 घंटे तक राहत की संभावना नहीं है. पटना व आसपास में 16 जून से बादल छाने के आसार हैं. फिलहाल पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार रहने के आसार हैं. वहीं गर्मी की वजह से दर्जन भर से अधिक लोगों की मौत गुरुवार को हो गयी. पटना में मौत की संख्या अधिक हुई है. आरा में रसोइया और राजस्व कर्मचारी की मौत हुई है. जबकि पुनपुन स्टेशन पर एक अधेड़ की संदिग्ध परिस्थिति में मौत की संभावित वजह गर्मी ही मानी जा रही है.

पटना में हीटवेव का कहर, चार की मौत

पटना के फुलवारीशरीफ, परसा बाजार और रामकृष्ण नगर इलाके में चार लोगों की हीट वेव की चपेट में आने से मौत हो गयी. इनमें एक होमगार्ड का जवान भी शामिल है. अन्य तीन लोग मजदूरी करने वाले हैं. इनमें तीन मृतकों की पहचान हो गयी है, जबकि चौथे के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. लू की चपेट में आये एक मजदूर को गंभीर हालत में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मालूम हो कि दो-तीन पहले भी परसा बाजार इलाके में तीन लोगों की मौत लू की चपेट में आने से हो गयी थी.

ALSO READ: Bihar Weather: जल्द बदलेगा मौसम, ला-नीना के प्रभाव से बिहार में होगी झमाझम बारिश

सड़क पर ही अचेत होकर गिरा अधेड़, मौत

पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के रानीपुर पुल पर नहर पूरा इलाका का रहने वाला बुधन नट (40 वर्ष) ईसापुर नहर पर पुल के पास दोपहर में अचानक अचेत हो गया और तत्काल उसकी मौत हो गयी. आसपास के लोगों ने पानी छिड़क कर उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ थाना पुलिस पहुंची. कुछ देर में ही उसकी पहचान होने पर उसके घर वाले वहां रोते-बिलखते पहुंचे. परिवार व मोहल्ले के लोग उसके शव को ठेला पर लेकर चले गये. लोगों ने बताया कि बुद्धन नट ठेला चला व मजदूरी करके परिवार चलाता था.

सड़क पर गिरकर तड़पने लगा मजदूर, मौत

वहीं रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के बिशप स्कॉट स्कूल के पास दोपहर के वक्त गरीब बस्ती में रहने वाले मजदूर वीरेंद्र महतो (60 वर्ष) अचानक सड़क किनारे गिर कर तड़पने लगा. लोगों ने उसे उठाकर छांव में रखा और उसके सिर पर पानी डाल कर उसकी जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत हो गयी. उधर, परसा बाजार थाना के कुरथौल में 44 नंबर पिलर के पास दो लोग हीटवेव की चपेट में आ गये. दोनों ही मजदूर बताये जाते हैं. इसमें एक 30 साल के व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 35 वर्षीय एक मजदूर को गंभीर हालत में पीएमसीएच भेजा गया है.

पशु चरा रहे युवक की लू से मौत

पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र के गंगहरा के फुटानी बाजार निवासी स्व रामजी महतो के 31 वर्षीय पुत्र चमन महतो की लू लगने से मौत हो गयी. पुलिस ने अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने बताया कि वह पशु चराने के लिए बधार में गया था. इसी दौरान लू लगने से चमन की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि लू लगने से गंगहरा के फुटानी बाजार के चमन महतो की मौत हुई है. पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

आरा में अंचलकर्मी की मौत

गुरुवार को आरा के चरपोखरी अंचल कार्यालय में कार्यरत राजस्व कर्मचारी की लू लगने के कारण मौत हो गयी. मृतक की पहचान चांदी थाना क्षेत्र के लरही चांदी गांव निवासी भूषण तिवारी के रूप में हुई .वे चरपोखरी अंचल में राजस्व कर्मी के पद पर कार्यरत थे.

इन जिलों में भी लू से हुई मौत

लू के कारण सीवान मे दो, नालंदा में एक, आरा में एक, जहानाबाद में दो, नवादा में दो व रोहतास में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. सीवान के बसंतपुर के एमएच नगर थाने के जलालपुर में युवक व बसंतपुर थाने के कन्हौली मे किशोरी की मौत हो गयी. वहीं, नवादा जिले के पकरीबरावां में 70 वर्षीय अधेड़ व युवक की जान चली गयी. उधर, नालंदा के परवलपुर में तेज धूप के कारण महिला बेहोश हो गयी, बाद में उसने दम तोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें