Bihar Weather: बिहार में लू से मौत का सिलसिला जारी, 46 डिग्री तक पहुंचे पारा से हीट स्ट्रोक के बढ़े मामले
Bihar Weather: बिहार में लू लगने से कई और लोगों की मौत हो गयी है. हीट स्ट्रोक के मामले बढ़ गये हैं.
Bihar Weather: बिहार का मौसम फिर से जानलेवा बन चुका है. प्रचंड लू से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है. बक्सर प्रदेश का सबसे अधिक गर्म जिला बना हुआ है जहां का तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच गया है. वहीं अन्य जिलों में भी प्रचंड गर्मी पड़ रही है. लोग सड़कों पर निकलने से परहेज कर रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे तक लू से राहत नहीं मिलने की बात कही है. पटना समेत अन्य जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. इधर, लू से कई जिलों में लोगों की मौत हुई है. शिक्षक-विद्यार्थी समेत कई लोगों की मौत गर्मी की वजह से हो गयी. जबकि सैंकड़ों लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंचे हैं.
पटना में लू अधेड़ की मौत
बिहार में प्रचंड गर्मी के बीच लू से कई लोगों की मौत हुई है. मंगलवार को पटना के बिहटा में नेउरा थाना क्षेत्र के नेउरा बगीचा के पास अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद नेउरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार पांडे दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव की पहचान करायी. खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं पायी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार पांडे ने बताया कि स्थानीय चौकीदार द्वारा सूचना मिली कि नेउरा बगीचा के पास एक अंधेर का शव पड़ा है. संभावना है कि अधेड़ की मौत लू लगने से हुई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं, जाने कब देगा मॉनसून दस्तक
सारण में लू से मौत
इधर, सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में गर्मी और लू से दो लोगों की मौत हो गयी. गोदना मठिया गांव निवासी राजू गिरि (35 वर्ष) की मौत राह चलते हुए हो गयी. मंगलवार को वह चलते-चलते ही रास्ते में गिरकर बेहोश हो गया. रिविलगंज सीएचसी में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सिरिसिया गांव निवासी टूना चौधरी (45 वर्ष)की भी मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी. वो प्रचंड गर्मी में ऑटो में सफर कर रहे थे और अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. हालांकि अस्पताल व स्थानीय प्रशासन ने लू लगने से मौत की पुष्टि नहीं की है.
शेखपुरा में शिक्षिका की बिगड़ी तबीयत
शेखपुरा के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में एक शिक्षिका की तबीय बिगड़ गयी. मध्य विद्यालय शहजादपुर बड़हिया में तैनात शिक्षिका विशाखा पटेल छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण ले रही थीं. अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वो बेहोश होकर गिर पड़ी. जिसके बाद उनके चेहरे पर पानी का छिड़काव किया गया और ग्लूकोज वगैरह दिया गया.
भीषण गर्मी से बीमार छात्र की मौत
सारण के महनार थाना क्षेत्र की गोरिगामा पंचायत में एक स्कूली बच्चे की मौत हो गयी. भीषण गर्मी की चपेट में आकर 16 साल का विवेक कुमार बीमार पड़ गया था. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. विवेक कुमार गोरिगामा पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी देवेंद्र राय का पुत्र था और उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरिगमा में नौवीं कक्षा का छात्र था. परिजनों ने बताया कि बीते सोमवार को स्कूल से लौटने के दौरान गर्मी के कारण उसकी तबीयत बिगड़ी थी और वह रास्ते में बेहोश होकर गिर गया था. वह पिछले कुछ महीनों से बीमार भी था.
सीएम ने दिए निर्देश, अलर्ट जारी
बता दें कि मौसम विभाग और आपदा विभाग ने लोगों को अलर्ट किया है. लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गयी है. सीएम नीतीश कुमार ने भी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है. आपदा प्रबंधन विभाग व सभी डीएम को निर्देश सीएम ने दिए हैं.