13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में गर्मी से 64 और लोगों की मौत, आंधी-पानी से भी गयी जान, नहीं थम रहा कुदरत का कहर

बिहार में कुदरत का कहर थम नहीं रहा है. प्रचंड गर्मी की मार से 64 और लोगों की मौत हुई है. जबकि आंधी-पानी से भी जान गयी है.

बिहार के कई इलाकों में अब भी भीषण गर्मी और भयंकर लू से लोगों के मरने का सिलसिला जारी है. शुकवार को गर्मी और लू से प्रदेश में 64 और लोगों की जान चली गयी. जानकारी के मुताबिक गर्मी के कहर से गोपालगंज सदर अस्पताल में सात लोगों की मौत हो गयी. इनमें से पांच मौत इलाज के दौरान, जबकि दो लोगों को पहुंचने के समय ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बक्सर के डुमरांव मे डिस्पैच सेंटर पर डयूटी कर रहे बेतिया से आये होमगार्ड जवान सतेंद्र ठाकुर (55 वर्ष) की मौत हो गयी. हाजीपुर के गोरौल मे एक दैनिक समाचार के पत्रकार प्रभात कुमार मुकेश की मौत हो गयी.

बिहार में मौत का तांडव जारी

रोहतास जिले में छह लोगों की मौत हो गयी. इनमें चार चुनावकर्मी बताये जाते हैं. मृतकों में मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात नेहू कॉलेज डेहरी के प्रो. अभिजीत कुमार, शिक्षक प्रदीप कुमार, नासरीगंज के प्रखंड परिचारी रामजी सिंह और कैमूर के निवासी श्रीकांत तिवारी हैं. कैमूर जिले में चार लोगों के मौत की सूचना है. इनमें मोहनिया में चुनाव के लिए योगदान करने आये रोहतास के शाहनवाज खान व स्वास्थ्यकर्मी शिवनारायण हैं. वहीं, औरंगाबाद में 17 व गया में 10 और लोगों की मौत हीट वेव से हो गयी है. इधर, हीट वेव के शिकार मुंगेर यातायात थाना मे पदस्थापित भोजपुर के बडहरा के चातर गांव निवासी दारोगा ददन पसाद सिंह की मौत नर्सिंग होम में हो गयी.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में बारिश देगी राहत, जानिए प्रचंड गर्मी का सामना कबतक नहीं होगा, क्या है मौसम रिपोर्ट..

आपदा प्रबंधन विभाग का दावा

आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिहार मे भीषण गर्म व लू की स्थति बनी है. अब तक की सूचना के मुताबिक 30 मई की शाम तक लू से कुल 14 लोगों की मौत हुई है. इनमें 10 चुनाव कर्मी और चार अन्य लोग शामिल हैं. विभाग ने कहा कि मृतकों में भोजपुर में पांच, रोहतास में तीन, कैमूर में एक और औरंगाबाद में एक चुनाव कर्मी की मौत हुई है. मृतकों के परिजनों को अनुग्रह अनुदान देने की कार्रवाई चल रही है.

आंधी-पानी से भी मौत

इधर, मौसम बदला तो कुदरत का कहर इससे भी देखने को मिला. पश्चिम व पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफफरपुर, समस्तीपुर जिलें मे गुरूवार रात आयी आंधी व पानी से 600 पेड़ गिर गये. पेड़ गिरने व ठनका से पांच लोगों की मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें