बिहार में सांप काटने की घटना बढ़ी, सर्पदंश से युवक की मौत के बाद सदमे में बिखर गया पूरा परिवार

बिहार में सर्पदंश की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. अक्सर अलग-अलग जगहों से सांप काटने की घटना सामने आने लगी है. बांका में युवक की मौत के बाद पूरा परिवार बिखर गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 27, 2024 8:46 AM

बिहार में बारिश अब शुरू हो गयी है. वहीं इन दिनों सांप काटने की घटनाओं में भी इजाफा हुआ है. आए दिन सर्पदंश की घटना सामने आ रही है और लोग सांप के डंसने के बाद अपनी जान गंवा रहे हैं. सीमांचल इलाके में इस तरह की घटनाएं अधिक सामने आ रही हैं. पूर्णिया-किशनगंज और बांका जिले की ये घटनाएं हाल में सामने आयी जिसमें महिला और युवक की मौत हो गयी जबकि एक मजदूर का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पूर्णिया में सर्पदंश से महिला की मौत

पूर्णिया जिले के धमदाहा प्रखंड क्षेत्र के कुकुरौन पश्चिम पंचायत के चंद्ररही हजारी टोला में सर्पदंश से 58 वर्षीय सिया देवी की मौत हो गयी. मृतका के पुत्र राजीव कुमार ने बताया कि सुबह के 4:30 बजे मेरी मां झाड़ू लगा रही थी. झाड़ू लगाने के ही क्रम में एक विषैला सर्प ने पांव में काट लिया. काटने के बाद मां ने चिल्लाने लगी. हमलोग आनन-फानन में मां को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा लाये. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पूर्णिया रेफर कर दिया गया. पूर्णिया जाने के दौरान रास्ता में ही दम तोड़ दिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने जांच के क्रम में मृत घोषित कर दिया.

ALSO READ: बिहार: खाने में मांस नहीं मिला तो मासूम बेटी को ही मार डाला, शराबी पति से दुधमुंहे बेटे को ही बचा सकी मां

ईंट भट्टा में साे रहे मजदूर को सांप ने काटा

किशनगंज प्रखंड के दौला पंचायत स्थित ईंट भट्टा में रात में सो रहे मजदूर तंजीर आलम पिता रफ़ीक़ आलम को अचानक सांप ने काट लिया. मजदूर के शरीर मे सांप का जहर तेजी से फैलने लगा.इस दौरान मजदूर की तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ने लगी. ईट भट्टा में मौजूद अन्य मजदूरों ने मजदूर तंजीर आलम को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती करवाया.

सर्प दंश से युवक की मौत, सदमें में बड़े पिता की मौत, पत्नी व भाभी की भी हालत गंभीर

बांका में सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करमा पंचायत के मंझियारा गांव निवासी कप्तन यादव की मौत बुधवार की सुबह सर्प दंश से हो गयी. उसकी मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. वहीं भतीजे की मौत होने की सूचना मिलते ही सदमें से उसके बड़े पिता बच्चन यादव की भी मौत हो गयी, जबकि मृतक की पत्नी व भाभी की हालत गंभीर हालत में बांका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नींद में था युवक, सांप ने कान के पास काटा

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम खाना खाकर कप्तन यादव घर में सोया हुआ था. इसी क्रम में देर रात में सोये अवस्था में विषैले सांप ने कान के पास उसे काट लिया. उसके बाद वह जख्मी हालत में उठा और मामले की जानकारी घर के अन्य परिजनों को दी. परिजनों ने बिस्तर पर पड़े सांप को मार दिया. हालांकि कुछ देर बाद युवक का स्थिति बिगड़ने के बाद परिजनों ने उसे आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर आया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया. भागलपुर ले जाने के क्रम में युवक की मौत रास्ते में हो गयी. जिसके बाद परिजनों ने शव को लेकर पुन: सदर अस्पताल पहुंचा. जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

सदमे में बड़े पापा की मौत, पत्नी व भाभी की हालत गंभीर

वहीं चिकित्सक ने मामले की जानकारी सदर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसआइ पल्टू कुमार मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. इधर, भतीजे कप्तन की मौत की सूचना मिलते ही बच्चन यादव सदमे से बेहोश हो गये. परिजनों ने तत्काल उन्हें बांका सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया. भागलपुर ले जाने के दौरान रास्ते में बच्चन यादव की मौत हो गयी. परिजनों ने अमरपुर अस्पताल उनकी जांच करायी जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद मृतक की पत्नी व भाभी की हालत गंभीर है. दोनों को बांका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं परिजनों के चीत्कार से पूरा गांव गमगीन है.

Next Article

Exit mobile version