बिहार में मौसम ने फिर एकबार करवट लिया है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश ने मौसम का मिजाज बदला है. लोगों को गर्मी और उमस से तो राहत मिली है लेकिन कुदरत की मार ने कई घरों को भी तबाह किया है. एकतरफ जहां नदियों के बढ़ते जलस्तर ने बाढ़ के संकेत दिए हैं तो लोग दहशत में हैं. जबकि दूसरी ओर वज्रपात से कई लोगों की मौत हो गयी. ठनके की चपेट में आकर लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.
अररिया में वज्रपात की चपेट में आकर मौत
अररिया के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पोसदाहा पंचायत के वार्ड संख्या 7 में बुधवार को वज्रपात की चपेट में आने से 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची नरपतगंज पुलिस ने मृतक के घर पहुंच कर परिजनों से जानकारी लेते हुए शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया. मृतक में पोसदाहा पंचायत के वार्ड संख्या 07 निवासी 50 वर्षीय रामकुमार यादव पिता शनिचर यादव बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह रामकुमार यादव अपने घर में सोया हुआ था. इसी बीच वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी.
ALSO READ: PHOTOS: नेपाल की बारिश से अररिया में बाढ़ जैसे हालात बने, घर-मकान छोड़कर जाने लगे लोग
मजदूरी करके परिवार चलाता था मृतक
घटना के बाद जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों का भीड़ जमा हो गयी. परिजनों ने नरपतगंज थाना पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही नरपतगंज पुलिस ने मृतक के घर पहुंच कर कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया. वहीं घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक को दो पुत्र व पांच पुत्री है. जो मजदूरी कर घर परिवार का भरण पोषण करता था
6 जिलाें में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार से बुधवार शाम तक वज्रपात से छह जिलों में आठ लोगों की मौत पर गहरा शोक जताया है. साथ ही अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. वज्रपात से मुंगेर में दो, भागलपुर में दो, जमुई में एक, पूर्वी चंपारण में एक, पश्चिम चंपारण में एक और अररिया में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
सीएम नीतीश ने किया अलर्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.