बिहार में आसमान से गिरी मौत, ठनके की चपेट में आने से छह लोग मरे, कई झुलसे

ठनके से शनिवार को गोपालगंज में एक, सीवान में एक, नालंदा में एक, वैशाली में एक और गया व कैमूर में एक-एक की जान चली गयी. गोपालगंज में धान की रोपनी के दौरान वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि दंपती समेत छह लोग झुलस गये.

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2022 9:01 AM

पटना. ठनके से शनिवार को गोपालगंज में एक, सीवान में एक, नालंदा में एक, वैशाली में एक और गया व कैमूर में एक-एक की जान चली गयी. गोपालगंज में धान की रोपनी के दौरान वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि दंपती समेत छह लोग झुलस गये. मृतक महिला की पहचान नगर थाना क्षेत्र के कररिया गांव निवासी फूल कुमारी देवी के रूप में की गयी. सीवान के दरौली में कशिला पचबेनिया पंचायत के झंडा छपरा गांव में आरती देवी की मौत हो गयी और छह महिलाएं झुलस गयीं .

वैशाली और कैमूर में मौतें

इधर, वैशाली जिले के बिदुपुर थाने के माइल गांव में 25 वर्षीय मंजय कुमार की जान चली गयी. इधर, कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के बड़वानकलां जंगल में शनिवार सुबह मवेशी चराने निकले दो लोगों पर ठनका गिर गया. इससे बड़वानकलां गांव निवासी रामबिलास राम के बेटे विजय राम की मौत हो गयी.

नालंदा और गया में भी मौतें

वहीं, नालंदा के इस्लामपुर प्रखंड में शनिवार को जोलह बिगहा गांव में 60 वर्षीय बाबुलाल यादव उर्फ बबुआ की मौत हो गयी. गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र की मंझौली पंचायत के सलैया टोला उचौलिया निवासी बुधन भारती के पुत्र संजय भारती की मौत ठनका गिरने से हो गयी.

सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम ने जताया शोक

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें.

अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा

इधर, उपमुख्यमंत्री सह आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु देवी ने भी पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के आलोक में सभी मृतक के निकटतम आश्रितों को अनुग्रह अनुदान के रूप में चार-चार लाख रुपये का भुगतान शीघ्र करने का निदेश अधिकारियों को दिया है.

Next Article

Exit mobile version