फुलवारीशरीफ : पटना एम्स में मंगलवार को पांच लोगों की मौत कोरोना से हो गयी. वहीं पीएमसीएच में एक मरीज की मौत हो गयी. इधर, मंगलवार को जिले में 392 नये केस सामने आये हैं.
एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में परसा के 77 वर्षीय वृद्ध, मीठापुर की 64 वर्षीया महिला, दानापुर के 75 वर्षीय वृद्ध, पूर्णिया के 54 वर्षीय अधेड़ व पाटलिपुत्र के 60 वर्षीय ज्योतिंदर कुमार की मौत कोरोना से हो गयी है.
वहीं मंगलवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 18 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. इनमें पटना, पूर्णिया, औरंगाबाद, लखीसराय, मोतिहारी, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, सुपौल के मरीज शामिल हैं.
इसके अलावा एम्स में सात लोगों ने कोरोना को मात दे दी, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
पीएमसीएच में कोरोना से एक मरीज की मंगलवार को मौत हो गयी. कोविड वार्ड में भर्ती इस मरीज का नाम चंद्र भूषण पांडेय है. वे 78 वर्ष के थे और नवादा के रहने वाले थे. पिछले दिनों उन्हें गंभीर स्थिति में यहां भर्ती करवाया गया था.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उन्हें कोविड के साथ ही कई दूसरी बीमारियां भी थी. यहां गंभीर स्थिति में आने के बाद डाॅक्टरों ने उनकी जान बचाने की काफी कोशिशें की लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हुए.
कोविड वार्ड में मंगलवार शाम तक 37 मरीज भर्ती थे. तीन मरीज मंगलवार को कोरोना से लड़कर ठीक हुए हैं. इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. पीएमसीएच वायरोलॉजी लैब में मंगलवार को 455 सैंपलों की आरटीपीसीआर से जांच की गयी. इसमें से 337 मरीज निगेटिव और 30 पॉजिटिव पाये गये.
इसमें पीएमसीएच के 14 मरीज थे. सुपौल के आठ और शेखपुरा के आठ मरीजों के सैंपल थे. यहां की लैब में लगातार रोजाना 400 से 500 के बीच आरटीपीसीआर से जांच हो रही है. वहीं रैपिड एंटीजन किट से यहां 179 सैंपलों की जांच की गयी. इसमें से 12 पॉजिटिव पाये गये.
Posted by Ashish Jha