Loading election data...

बिहार में पुलिस हिरासत में एक और मौत से मचा बवाल, लूटकांड में गिरफ्तार दो अन्य युवकों की भी बिगड़ी तबीयत

मुजफ्फरपुर में बीते दिनों दो सीएसपी संचालकों से लूटपाट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में लिया. तीनों की हालत अचानक बिगड़ गयी और अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इनमें एक युवक की मौत हो गयी जिसके बाद परिजनों ने पुलिस पर मारपीट व हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 29, 2023 8:58 AM

मुजफ्फरपुर: देवरिया थाने में लूटकांड में गिरफ्तार तीन आरोपितों में से एक की मौत शुक्रवार की दोपहर को हो गयी. वहीं दो अन्य युवकों का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. मृत आरोपित लखनौरी देवरिया गांव का गोलू कुमार है. इम्तियाज और नौशाद अस्पताल में भर्ती हैं. गोलू के परिजनों ने पुलिस पर बेरहमी से पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर देर शाम तक थाने पर हंगामा किया गया. एसपी ने थानेदार उदय कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है.

भारी संख्या में लोग थाने पर जुटे

पारूथाने पर आरोपी की मौत की सूचना मिलने पर भारी संख्या में लोग थाने पर जुटने लगे. आरोपितों के परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए दोपहर तीन बजे थाने पर हंगामा शुरू कर दिया. आक्रोशित लोगों ने देवरिया एसएच 74 को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी देवरिया थाने में लगभग दो घंटे कैंप करते रहे. वहीं जाम कर रहे लोगों को समझाया जा रहा था लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को खदेड़ कर भगा दिया. शाम छह बजे तक लोग थाने पर ही डटे रहे. मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. इधर, देखते ही देखते देवरिया थाना पुलिस छावनी में तब्दील हो गयी. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस को हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा.

पुलिस पर मारपीट में हत्या का आरोप

मालूम हो कि मृत आरोपी की पहचान लखनौरी देवरिया गांव निवासी मो मुर्तुजा के पुत्र मो गोलू (18) के रूप में हुई है. वहीं मोहब्बतपुर गांव निवासी मो इम्तेयाज (18) और मो नौशाद (22) का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है. गोलू के परिजनों पुलिस पर मारपीट में हत्या का आरोप लगाया है. इसको लेकर देर शाम तक थाने में भारी बवाल हुआ.

Also Read: सृजन घोटाला: जयश्री ठाकुर के पूरे परिवार की संपत्ति होगी जब्त, जानिए तत्कालीन ADM पर क्या हैं आरोप..
दोपहर तक ठीक था गोलू, अचानक मिली मौत की सूचना

एसएसपी ने मृतक गोलू के पिता मो मुर्तुजा को रविवार को आवेदन के आलोक में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है . शनिवार को मुहर्रम है. मृतक के पिता ने बताया कि ग्यारह बजे दिन में मैं खाना देने आया था. उस समय मेरा बेटा ठीक था. कुछ देर बाद सूचना मिली कि मेरे बेटे की मौत हो गयी है. अन्य दो साथी एसकेएमसीएच में इलाजरत हैं. मालूम हो कि गुरुवार को देवरिया के दो अलग अलग सीएसपी संचालकों से हुई साढ़े छह लाख की लूट मामले में देवरिया पुलिस ने तीनों को दो गांवों से गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version