14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के अररिया में रफ्तार का कहर, दो अलग-अलग सड़क हादसों में युवक व अधेड़ की गयी जान

बिहार के अररिया में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. दो अलग-अलग सड़क घटनाओं में दो लोगों की मौत हुई है.

Bihar Road Accident: अररिया में दो अलग-अलग सड़क हादसे की घटना हुई है. अररिया-रानीगंज मार्ग में एस आर पेट्रोल पंप के समीप ट्रैक्टर व बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना अररिया आरएस थाना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अररिया आरएस थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराया गया .

ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में युवक की मौत

ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर में जान गंवाने वाले युवक की पहचान अररिया सदर प्रखंड क्षेत्र के हयातपुर पंचायत के प्रेम नगर वार्ड संख्या 16 निवासी मो मनजूर के 20 वर्षीय पुत्र रेहान के रूप में की गयी है. वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार अररिया रानीगंज मार्ग में एस आर पेट्रोल पंप के समीप ट्रक व बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर ने लगभग 200 मीटर तक घसीटा, इस दौरान बाइक सवार युवक के एक पैर और हाथ की उंगली कट गयी और उसने मौके पर दम तोड़ दिया.

ALSO READ: दो पत्नियों का शौक पूरा करने ट्रेन व प्लेटफॉर्म से गायब करते थे सामान, पटना में प्रॉपर्टी डीलर भी चलाता था गिरोह..

मौसी की शादी के लिए शॉपिंग करने गया था युवक

मिली जानकारी अनुसार मृत युवक की मौसी की शादी गुरुवार को होनी थी. जिसके लिए शॉपिंग करने युवक अपने घर से आरएस बाजार जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में अररिया रानीगंज मार्ग में एस आर पेट्रोल पंप के समीप युवक दुर्घटना का शिकार हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर मृत युवक के परिजन सहित स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई.

अज्ञात वाहन के चपेट में आने कारण एक व्यक्ति का मौत

अररिया के ही एक अन्य सड़क हादसे में अधेड़ की मौत हो गयी. बुधवार की देर रात्रि की यह घटना है जब गीतवास स्थित अपने दुकान को बंद कर घर लौट रहा एक व्यक्ति अज्ञात वाहन के चपेट आ गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि खरहट पंचायत के बैतौन वार्ड संख्या 15 निवासी बालेश्वर साह (62) गीतवास स्थित अपने दुकान को बंद करके ऑटो से घर लौट रहे थे. नारायणपुर नहर के समीप घर जाने के लिए ऑटो से उतरकर पैदल घर जा रहे थे की इसी क्रम में अज्ञात वाहन के चपेट में आ गये. जिससे बालेश्वर साह गंभीर रूप से घायल हो गये और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. इधर सूचना मिलते हीं रानीगंज थाना के दारोगा छोटेलाल यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की करवाने की कारवाई में जुट गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें