बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसा, बहन को ससुराल से लाने जा रहे युवक की मौत से मचा कोहराम

Bihar Road Accident: बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गयी. परिजनों में कोहराम मचा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 6, 2024 2:38 PM
an image

औरंगाबाद के हसपुरा थाना क्षेत्र के हसपुरा आईटीआई कॉलेज के समीप साइकिल सवार को बचाने के क्रम में बाइक सवार गिरकर एक 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही शंकरपुर गांव निवासी अभिमन्यु चौधरी के पुत्र सिंटू कुमार के रूप में हुई है. युवक अपनी इकलौती बहन को मायके लाने के लिए उसके ससुराल जा रहा था लेकिन सड़क हादसे में उसकी जान चली गयी.

इकलौती बहन को लाने जा रहा था युवक

गुरुवार के दोपहर सदर अस्पताल में चल रहे पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिजनों ने बताया कि सिंटू की इकलौती बहन खुशबू की शादी इसी वर्ष अप्रैल माह में हुई थी. बहन को मायके लाने के लिए वह अपने घर से बाइक पर सवार होकर नवरतन चक गांव जा रहा था. जैसे ही हसपुरा आईटीआई कॉलेज के समीप पहुंचा, इसी दौरान सामने से एक साइकिल सवार आ गया. साइकिल सवार को बचाने के क्रम में सिंटू की बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. पता चला कि घटनास्थल पर सिंटू काफी देर तक तड़पता रहा. कुछ देर बाद सूचना मिलने पर आंनद संगीत महाविद्यालय के संचालक सुशील कुमार पहुंचे और उसे उठाकर अस्पताल ले जाने लगे. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी.

ALSO READ: JDU ने कहा- नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA लड़ेगा बिहार विधानसभा चुनाव, सम्राट चौधरी ने दी प्रतिक्रिया..

परिजनों में मचा कोहराम

हालांकि स्थानीय लोगों ने सिंटू को जिंदा समझकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसपुरा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. पता चला कि अस्पताल में मौजूद लोगों द्वारा सिंटू के मोबाइल से घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई. सूचना पर बदहवास परिजन अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजनों की चीत्कार से अस्पताल का कोना-कोना दहल उठा. हसपुरा थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया.

बोले थानाध्यक्ष..

पता चला कि सिंटू दो भाइयों में छोटा भाई था. पिता अभिमन्यु चौधरी ताड़ लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. सिंटू और उसका बड़ा भाई पिंटू दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. घटना के बाद माता सुमित्रा देवी, इकलौती बहन खुशबू कुमारी समेत अन्य परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है. हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम ने बताया कि बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम करा कर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Exit mobile version