Bihar News: बिहार के लिए अमंगल रहा मंगलवार, 12 सड़क हादसों में करीब डेढ़ दर्जन लोगों की हुई मौत

बिहार में 12 जगहों पर हुए अलग-अलग सड़क हादसे में करीब डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गयी. सड़क पर मौत का तांडव दिखा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 10, 2024 8:47 AM

Biha News: मंगलवार का दिन बिहार के लिए अमंगल साबित हुआ. प्रदेश में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गयी. रफ्तार का कहर एक दर्जन जगहों पर देखने को मिला जिसमें बेगूसराय में पांच, नालंदा में चार, गया में दो और दरभंगा, जमुई, नवादा, भोजपुर, अररिया और रोतहास व पूर्वी चंपारण में हुए हादसों में करीब 18 लोगों की मौत हो गयी. बेगूसराय में टेंपो और कार की भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौत हुई है.

बिहार के लोगों की प्रदेश के बाहर भी हादसे में गयी जान

मंगलवार को बेगूसराय में टेंपो और कार की टक्कर में पांच लोगों की मौत हुई तो यूपी के अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस पर भी दिल्ली से बिहार के सीवान आ रही एक बस ट्रक में भिड़ गयी और हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी. हादसे में जान गंवाने वालों में बिहार के गोपालगंज और सारण के निवासी भी शामिल हैं.

ALSO READ: Bihar Flood: बिहार की नदियों का जल स्तर बढ़ने की आशंका, जानिए अपने जिले की नदी का ताजा हाल…

बेगूसराय में कार-ऑटो की टक्कर में 5 लोगों की मौत

बेगूसराय में एफसीआइ थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 स्थित सीताराम मिश्र स्मारक द्वार बीहट के पास मंगलवार को एक ऑटो और कार में जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी. जान गंवाने वालों में सभी ऑटो सवार थे. ऑटो पर कुल 11 लोग सवार होकर हाथीदह जंक्शन से बेगूसराय के लिए चले थे और ओवरटेव के चक्कर में ये हादसा हुआ है.

नालंदा में भीषण सड़क हादसा

नालंदा में बख्यितारपुर-रजौली नेशनल हाइवे पर मंगलवार को दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर हो गयी. इस टक्कर के बाद एक ट्रक में भीषण आग लग गयी और ट्रक के दो उपचालक अंदर ही फंसे रह गए. दोनों की दर्दनाक मौत हादसे में हो गयी. वहीं एक अन्य घटना में नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह कुंभरी पुल पर अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. 

उत्पाद विभाग के बोलेरो की टक्कर से युवक की मौत

वहीं गया-गोह मुख्य मार्ग के पाली गांव के समीप एक तेज रफ्तार सवारी व बाइक की जोरदार टक्कर में कई लोग जख्मी हो गये जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. नवादा में मंगलवार की देर शाम पकरीबरावां थाना क्षेत्र के देवधा गांव की बड़की पाइन के पुल के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. एक दोपहिया वाहन पर तीन लोग सवार होकर पकरीबरावां की ओर आ रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही उत्पाद विभाग की बोलेरो तेज रफ्तार में वारिसलीगंज की ओर जा रही थी. इसी दौरान दोपहिया वाहन को बोलेरो ने धक्का मार दिया. इससे घटनास्थल पर युवक की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version