24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: मुंगेर गंगा पुल पर ऑटो ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर, दो महिला यात्रियों की मौत, 7 लोग जख्मी

Bihar: मुंगेर में गंगा पर बने श्रीकृष्ण सेतु पर एक ऑटो ने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी. इस हादसे में दो महिला यात्रियों की मौत हो गयी.

Bihar: मुंगेर के श्रीकृष्ण सेतु पर भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक किशोरी और एक महिला की मौत हो गयी जबकि आठ लोग घायल हुए हैं. घटना बुधवार की है जहां पुल पर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार से आ रही ऑटो ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो में सवार एक किशोरी की मौत मौके पर हो गयी जबकि एक महिला ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. आधा दर्जन से अधिक जख्मी लोगों का इलाज चल रहा है.

ऑटो ने खड़ी ट्रक में मारी टक्कर

श्रीकृष्ण सेतु पर बुधवार को ऑटो ने ट्रक में टक्कर मार दी. मिली जानकारी के अनुसार, पुल पर सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था. इस बीच एक ऑटो कई लोगों को लेकर तेज रफ्तार में आ रहा था. ऑटो चालक ने पुल पर अपना नियंत्रण खो दिया और खड़ी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो में सवार एक किशोरी की मौत मौके पर ही हो गयी. पुल पर कोहराम मच गया. आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जबकि सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू की गई.

ALSO READ: Bihar: सुपौल में भीषण सड़क हादसा, बालू लदे ट्रक और ऑटो की टक्कर, 4 लोगों की मौत

दो लोगों की मौत, 7 लोग जख्मी

मुंगेर गंगा पुल पर हुए सड़क हादसे में 14 वर्षीय एक किशोरी की मौत मौके पर हो गयी. मृतका की पहचान खगड़िया जिले के सबलपुर निवासी विप्लव पासवान की 14 वर्षीय पुत्री फ्रूटी कुमारी के रूप में की गयी है. वहीं एक महिला ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ने वाली महिला की पहचान हीरो डेरा निवासी गणपति यादव की पत्नी 42 वर्षीय कामिनी देवी के रूप में हुई है. इसके अतिरिक्त दुर्घटना में ऑटो पर सवार 7 लोग घायल हो गए.

भागलपुर में भी सड़क हादसा, दो युवकों की मौत

इधर, बुधवार की अहले सुबह भागलपुर के बिहपुर में भी एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी. हादसा झंडापुर थाना क्षेत्र के दयालपुर चौक पर सुबह करीब चार बजे हुआ है जहां अज्ञात वाहन के धक्के से दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान नारायणपुर के बलाहा निवासी बिंदेश्वरी सिंह के पुत्र लगभग 26 वर्षीय नीतीश कुमार और अलौली निवासी अर्जुन कुमार के 22 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें