बिहार के छपरा में महायज्ञ के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. परसा के मस्तीचक में चल रहे गायत्री महायज्ञ के दौरान शुक्रवार को अचानक भगदड़ की खबर सामने आयी. इस दौरान दो महिलाओं की मौत की पुष्टि की जा चुकी है. जबकि कई लोग जख्मी हुए हैं. पांच जख्मी महिलाओं को रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही जिले के डीएम व एसपी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. बताया जा रहा है कि मस्तीचक में गायत्री महायज्ञ का आयोजन शुरू किया गया. यज्ञ केंद्र का गेट खुलते ही कुछ लोग धक्का-मुक्की के क्रम में गिर पड़े.
परसा प्रखंड क्षेत्र के मस्तिचक में अखण्ड ज्योति द्वारा चार दिवसीय 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के समापन के दौरान हवन हो रहा था. इसे लेकर भक्तों की भीड़ जमा हुई थी. गेट खुलने पर लोग आपस में ही धक्का-मुक्की करने लगे. ये लोग तेजी से आगे बढ़ रहे थे. तभी भीड़ में दो महिला गिर गई. जिससे ये महिलाएं भीड़ में कुचला गईं.पुलिस और गार्ड द्वारा महिला को उठाकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसा भेजा गया जहां महिलाओं ने दम तोड़ दिया.
Also Read: PHOTOS: बिहार में प्याज मिल रहा 25 रुपए किलो, सस्ती दाल के लिए भी यहां लगती है लाइन, देखिए तस्वीर
दो मृत महिलाओं की पहचान औरंगाबाद जिला के दाउदनगर थाना क्षेत्र के बड़का दीघा वार्ड 21 निवासी राम प्यारे राम की 60 वर्षीय पत्नी राम कली देवी और कनापक गांव निवासी मोती रजक की 55 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी के रूप में की गयी.
सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बातया कि शुक्रवार को मस्तीचक गांव में आयोजित यज्ञ में सुबह करीब 6 बजे दुर्घटना होने की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद डीएम व एसपी खुद मौके पर पहुंचे. घटना के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. कैमरे में पूरी घटना कैद हुई है. इसमें देखा गया कि घटना यज्ञशाला के प्रवेश द्वार पर हुई. पुलिस ने फुटेज देखने के बाद बताया कि किसी भी तरह की भगदड़ नहीं मची है. वहां भीड़ भी अधिक नहीं थी. करीब 150 लोग प्रवेश द्वार के पास प्रवेश के लिए खड़े थे. अधिकतर महिलाएं ही इनमें शामिल थीं.
घटना के साथ मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि प्रवेश द्वार के पास दो महिलाएं धक्के की वजह से नीचे गिर पड़ीं. जिस कारण कुछ और लोग वहां गिर पड़े. जिसमें 2 वृद्ध महिलाओं की मौत इस घटना में हो गयी. अभी स्थिति सामान्य व नियंत्रण में है. 5 लोग जख्मी हैं जिनका इलाज चल रहा है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.