बेगूसराय के दो मजदूरों के पंजाब में मौत की खबर से बखरी में पसरा मातम, शव के आने का लोग कर रहे इंतजार

पंजाब के जिला संगरूर की तहसील सुनाम के गांव चट्ठा ननहेड़ा के शेलर में सोमवार अल सुबह हुए पांच मजदूरों की मौत के एक युवक सचिन को पोस्टमार्टम उपरांत एंबुलेंस से बखरी रवाना हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2023 10:00 PM

बेगूसराय. पंजाब के जिला संगरूर की तहसील सुनाम के गांव चट्ठा ननहेड़ा के शेलर में सोमवार की अहले सुबह बेगूसराय के दो व सहरसा के तीन मजदूरों की मौत की जानकारी मिलते ही बखरी में हलचल तेज हो गयी. इस घटना में जान गंवाने वाले मजदूरों की पहचान बखरी थाना क्षेत्र की चकहमीद पंचायत के शादिकपुर मुसहरी निवासी झौटहू सदा के 21 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार तथा बरइपुरा के गौरीडीह के भातू सदा के 35 वर्षीय पुत्र सत्यनारायण सदा के रूप में हुई है. वहीं उपचाराधीन मजदूर की पहचान चंडीलाल सदा के 40 वर्षीय पुत्र रूदल सदा के रूप में की गयी है, जो सभी आपस में रिश्तेदार भी हैं. परिजन शव के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं.

घटना के बाद मां बनी हुई है बेसुध

बखरी के शादिकपुर मुसहरी में घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया. वहीं मृतक के मां बिंदु देवी बार–बार सचिन कहकर बेहोश हो जा रही थी. परिजनों के चीख पुकार के बीच मां बिंदु ने किसी तरह अपने को संभलते हुए कहा कि ठेकेदारवा ने मेरा बेटा को जहर देकर मार दिया है. बतायी कि घटना के रात मेरा बेटा सचिन वहा से भाग रहा था. लेकिन उनलोगों ने जबरदस्ती रूम में बंद कर दिया.

इलाजरत रूदल की पत्नी की हालत गंभीर

पंजाब के जिला संगरूर की तहसील सुनाम में इलाजरत रूदल की पत्नी जयलख देवी की हालत गंभीर बनी हुई है. जैसे जैसे स्थानीय लोगों व सगे संबंधियों के पहुंचने पर सिर्फ एक टक से सभी को निहारते रहती है. महिला के मुंह से बोली नहीं निकल पा रहा है. आसपास के लोगों ने बताया कि रूदल को पांच बेटी व एक बेटा है. जिसमें बड़ी पुत्री के दामाद भी ससुर के साथ वहा काम करता था.

Also Read: कैमूर में मौसी के घर आये युवक का शव दुर्गावती नदी से बरामद, मामले की जांच में जुटी पुलिस
एंबुलेंस से शव को लाया जा रहा बखरी

पंजाब के जिला संगरूर की तहसील सुनाम के गांव चट्ठा ननहेड़ा के शेलर में सोमवार अल सुबह हुए पांच मजदूरों की मौत के एक युवक सचिन को पोस्टमार्टम उपरांत एंबुलेंस से बखरी रवाना हो गया है. परिजनों ने बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा मृतक सचिन व सत्यनारायण सदा को पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद मंगलवार को सुबह सात बजे वहा से घर के लिए चल दिया है, जो देर रात या फिर अगले दिन बुधवार तक पहुंच जायेगा. सचिन से छोटा भाई सुबोध शव के साथ आ रहा है.जो प्रदेश में ईंट भट्ठा पर मजदूरी करता था.घटना की जानकारी मिलते ही सुबोध डायरेक्ट घटनास्थल सुनाम पहुंचा था.

Next Article

Exit mobile version