बिहार पुलिस की प्रशिक्षु महिला सिपाही की मौत, जमुई के बीएमपी के ट्रेनिंग सेंटर में ले रही थी प्रशिक्षण

Bihar News सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि महिला सिपाही की मौत यहां आने से पहले हो चुकी थी. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2021 2:19 PM
an image

Bihar News: बिहार के जमुई जिले के मलयपुर पुलिस लाई ट्रेनिंग सेंटर में एक प्रशिक्षु महिला सिपाही की मौत हो गई है. महिला सिपाही की मौत अचानक तबीयत बिगड़ने से होने की बात कही जा रही है. महिला सिपाही जमुई के बीएमपी के ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रही थी. महिला सिपाही का नाम अलकनंदा शेखर है, जिसकी उम्र 23 साल थी. वह सीवान जिले के भगवानपुर की रहने वाली बताई जा रही है. बिहार पुलिस में बहाली के बाद उसकी तैनाती मोतिहारी जिला बल में हुई थी

जानकारी के अनुसार महिला सिपाही अलकनंदा शेखर बीते कुछ दिनों से टाइफाइड बुखार से पीड़ित थी, जिसका इलाज भी चल रहा था. रविवार की सुबह महिला सिपाही ने अपने साथियों को चक्कर आने की शिकायत की और फिर बैरक में ही बेहोश हो गई. इसके बाद ट्रेनिंग सेंटर में मौजूद डॉक्टर ने उसे देखा और फिर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि महिला सिपाही की मौत यहां आने से पहले हो चुकी थी. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीएमपी 11 के डीएसपी ने बताया कि मृत महिला का नाम अलकनंदा शेखर है. वह सीवान की रहने वाली है. उसकी पदस्थापना मोतिहारी जिला पुलिस बल में थी, जो जमुई के बिहार विशेष पुलिस बल 11 के यहां ट्रेनिंग के लिए आई हुई थी. महिला सिपाही की तबीयत बीते कुछ दिनों से खराब चल रही थी. रविवार की सुबह उठने के बाद अपने साथियों से बताया कि चक्कर आ रहा है, फिर वह बेहोश हो गई. इलाज के लिए जब सदर अस्पताल भेजा गया तो यहां के डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Exit mobile version