19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल में अत्यधिक शराब पीने से युवक की मौत, सदर अस्पताल के डॉक्टर ने की पुष्टि

शराब पीने से राघोपुर निवासी एक आदिवासी युवक की मौत हो गयी है. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने शराब पीने की बात की पुष्टि कर दी है. बताया जाता है कि तबीयत बिगड़ने के बाद रणधीर उरांव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सुपौल. बिहार में एक बार फिर शराब पीने से मौत की खबर आ रही है. पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद लोग अपनी जान देने से खुद को तैयार बैठे हैं. शराब पीने वाले सुधरने का नाम ले रहे हैं और ना ही शराब बेचने वाले ही अपनी हरकतों से बाज आ रहे हैं. लगातार बिहार में शराब पीने से लोगों की जान भी जा रही है. इसके बावजूद लोग इसे हाथ लगाते हैं और असमय काल के गाल में समा जाते है. ताजा मामला बिहार के सुपौल जिले का है.

शराब पीने से राघोपुर निवासी एक आदिवासी युवक की मौत

मामला सुपौल के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के टेकुना पंचायत का है. यहां शराब पीने से राघोपुर निवासी एक आदिवासी युवक की मौत हो गयी है. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने शराब पीने की बात की पुष्टि कर दी है. बताया जाता है कि तबीयत बिगड़ने के बाद रणधीर उरांव को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी है. आदिवासी समाज से आने वाले रणधीर उरांव की मौत की खबर मिलने के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी

घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि बीते सोमवार की रात रणधीर ने शराब पी ली थी. अगले दिन सुबह उसकी तबीयत बिगड़ गयी. उल्टी और दस्त होने के बाद पहले पास के क्लिनिक में दिखाया गया, लेकिन जब तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी, तब उन्हें राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां हालत गंभीर होने के बाद वहां के डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

ज्यादा शराब पीने की वजह से उसकी मौत हुई

सुपौल सदर अस्पताल के डॉक्टर विमल ने बताया कि ज्यादा शराब पीने की वजह से उसकी मौत हुई है. डॉ. विमल ने बताया कि युवक को मृत अवस्था में ही सदर अस्पताल लाया गया था. आदिवासी युवक की शराब पीने से मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को इस बात की सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्मार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

Also Read: नीतीश कुमार के मंत्री ने साधा नरेंद्र मोदी पर निशाना, बोले विजय चौधरी- उनका आतंकित होना स्वभाविक

एक सप्ताह में तीसरी मौत की घटना

बिहार में एक सप्ताह पहले ही शराब से मौत की घटना हुई थी. समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में एक युवक की संदेहास्पद मौत हो गई थी. गांव के ही वार्ड संख्या आठ निवासी दीपक प्रकाश सिंह के 26 साल के बेटे विकास कुमार सिंह की मौत शराब पीने से होने की बात कही गयी थी. पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा था. फिलहाल, घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.

मोतीपुर सब्जी मंडी में मोटिया का काम करता था विकास

विकास ताजपुर के मोतीपुर सब्जी मंडी में मोटिया का काम करता था. विकास के पिता ने बताया कि विकास को नशे की लत थी. वह अक्सर शाम के वक्त शराब के नशे में घर लौटता था. उस दिन भी वो नशे की हालत में मुर्गा लेकर घर पहुंचा था. इसके बाद पत्नी को मुर्गा पकाने की बात कहकर कमरे में जाकर सो गया. थोड़ी देर के बाद उसकी तबीयत अधिक खराब हो गई. वह तेज दर्द से कराह रहा था. ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में उठाकर एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया.

अररिया में जहरीली शराब पीने से युवक की मौत

इसी प्रकार पिछले रविवार को फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के परवाहा वार्ड संख्या 11 में एक युवक की संदेहास्पद मौत हो गई. ग्रामीण जहरीली शराब के सेवन से मौत होने की आशंका जता रहे हैं. मृतक अर्जुन ऋषि देव के परिजनों ने बताया कि गांव के ही सुशील अपने साथ समधियाना लेकर गया था. जहां से तीन दिन बाद अचेतावस्था में लाकर घर पर छोड़ दिया. अर्जुन ऋषि देव की मां ने बताया कि उनके पुत्र अर्जुन ऋषि देव को पड़ोस के ही सुशील ऋषि देव अपने संमधीयाना रानीगंज थाना क्षेत्र के बोगलाहा पंचायत लेकर गए थे. रात्रि में सुशील ऋषि देव ने अर्जुन ऋषि देव को मटन खिलाया व शराब पिलाई. इसके बाद अर्जुन ऋषि देव की तबीयत बिगड़ गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें