भीषण सड़क हादसे में सीवान के चार लोगों की दर्दनाक मौत, शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था परिवार
सड़क हादसे में सीवान के एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. सभी जयपुर में हुई एक शादी समारोह से लौट रहे थे. लौटने के दौरान ही उत्तर प्रदेश में यह हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार मरनेवाले सभी चार लोग सीवान जिले के पचरुखी थाने के कोदही गांव के रहने वाले थे.
सीवान. सड़क हादसे में सीवान के एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. सभी जयपुर में हुई एक शादी समारोह से लौट रहे थे. लौटने के दौरान ही उत्तर प्रदेश में यह हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार मरनेवाले सभी चार लोग सीवान जिले के पचरुखी थाने के कोदही गांव के रहने वाले थे.
जयपुर से लौट रहे थे
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में रविवार की सुबह भीषण सड़क हादस हुआ. इसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. हादसे में मौत के शिकार हुए चारों लोग सीवान जिले के रहने वाले बताये जा रहे हैं. सफारी गाड़ी पर सवार होकर सभी लोग जयपुर से सीवान जा रहे थे. इसी दौरान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर यह हादसा हो गया. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी.
छह लोग थे सवार
बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह 6 लोग सफारी कार पर सवार होकर जयपुर से बिहार के सीवान जिला जा रहे थे. इसी दौरान उन्नाव के हसनगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर तेज गति से आ रहे कंटेनर ने कोर में जोरदार ठोकर मार दी. इससे कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे में मारे गये सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. मृतकों में पति, पत्नी, बेटी और एक भतीजी शामिल है.
कंटेनर ने डिवाइडर को तोड़ते हुए कार में जोरदार टक्कर
जानकारी के मुताबिक अखिलेश मिश्रा अपने छोटे भाई की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ सीवान जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित कंटेनर ने डिवाइडर को तोड़ते हुए कार में जोरदार टक्कर मार दी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.