Loading election data...

मधुबनी: तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, परिवार में पसरा सन्नाटा

Bihar News: मधुबनी के डामू गांव में सुकन चौक के निकट कमलियाही तालाब में डूबने से दो सगे भाई की मौत हो गई. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2022 5:08 PM

मधुबनी से बड़ी खबर सामने आ रही है. बासोपट्टी थाना क्षेत्र के डामू गांव में सुकन चौक के निकट कमलियाही तालाब में डूबने से दो सगे भाई की मौत हो गई. मृतक की पहचान डामू के सिराजुल नदाफ के सात वर्षीय पुत्र मो. इकबाल एवं 5 वर्षीय मो. अकरम के रूप में की गई है. परिजनों ने कहा कि शौच के लिए दोनों बच्चे साथ में निकले थे. पांव फिसल जाने के कारण दोनों बच्चे तालाब में गिर गए. तालाब अधिक गहरा होने के कारण दोनों बच्चे की मौत डूबने से हो गई. बताया जा रहा है कि खेत में काम कर रहे मजदूरों ने पानी में तैरता हुआ शव देख कर ग्रामीणों को सूचना दी.

परिवार में पसरा सन्नाटा

सूचना मिलते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक मो. इकबाल एवं मो. अकरम की मां अस्मीना खातून ने कहा कि दो बेटा एवं चार पुत्री है. घर की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. घटना की सूचना थाना को दी गई. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर एएसआई शिव शंकर राय पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस जब पोस्टमार्टम के लिये शव को मधुबनी भेजने की प्रक्रिया शुरू की तो परिजन एवं ग्रामीणों ने सीओ से मुआवजे की गुहार करने लगे. प्रखंड से कोई अधिकारी एवं उनके कर्मी नहीं पहुंचे थे. इससे पुलिस के सामने आक्रोशित लोगों ने दोनों शव को खिरहर डामू मुख्य सड़क पर रखकर स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी.

Also Read: गोपालगंज में ठेकेदार का अपहरण कर हत्या, झाड़ियों में फेंका मिला शव, इलाके में सनसनी
घटना स्थल पर देर से पहुंचे अधिकारी

घटना को लेकर पीड़ित परिवार मुआवजे की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने कहा कि एक भी कर्मी सुधि लेने नहीं आया है. सीओ का सरकारी मोबाइल भी बंद है. पुलिस अधिकारी की पहल पर आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया गया. कुछ देर बाद सीओ हर्ष हरि एवं थानाध्यक्ष अरविंद कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मामला शांत कराया. जिसके बाद प्रशासन शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सीओ हर्ष हरि ने कहा कि शव पोस्टमार्टम के बाद आगे की प्रक्रिया होगी.

Next Article

Exit mobile version