खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलौंछ पंचायत के तौफिर गढ़िया में सोशल मीडिया पर खुद की आत्महत्या का रील्स बनाने के चक्कर में एक महिला की शनिवार को मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान तौफिर गढ़िया निवासी बबलू शर्मा की 32 वर्षीया पत्नी नीतू देवी के रूप में हुई है. सास-ससुर के साथ महिला ससुराल में रहती थी. जबकि पति बाहर रहकर मजदूरी करता है.
सास-ससुर किसी काम से घर से बाहर गये थे. इसी दौरान महिला अपने घर में खुद की आत्महत्या का रील्स बना रही थी. सास जब घर आयी, तो बहू रस्सी के फंदे से लटक रही थी. हल्ला करने पर ग्रामीण जुटे और इसकी सूचना चौथम थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह और एसआइ अभय कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे व शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी.
नीतू देवी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी और रील्स बनाने का काफी शौक था. उसका सोशल मीडिया पर अकाउंट भी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार को नीतू नीचे ईंट रखकर ऊपर रस्सी बांधकर फांसी का फंदा बनाकर फांसी लगने का रील बना रही थी. इसी दौरान नीचे ईंट पर खड़े होकर रील बनाते समय ईंट पैर के नीचे से हट जाने के कारण वह रस्सी के फंदे पर झूल गयी. इससे उसकी मौत हो गयी.
Also Read: बिहार में दोस्त को पकौड़ी कहकर चिढ़ाना युवक को पड़ा महंगा, गुस्से में मार दी गोली
मृतका का पति बबलू शर्मा बाहर रहकर मजदूरी कर अपने घर का भरण पोषण करता है. महिला को दो बेटी और दो बेटा है. प्रभारी थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया फांसी लगने से मौत प्रतीत होता है. मौत कैसे हुई है इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा.
रील्स छोटे वीडियो होते हैं, जिन्हें सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर आसानी से बनाया जा सकता है. आज के युवाओं के बीच इसका काफी क्रेज देखने को मिलता है. लेकिन इसे बनाते वक्त लोगों को कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए. ऐसे रील्स नहीं बनाने चाहिए जिससे खुद का या किसी दूसरे व्यक्ति का किसी भी प्रकार से नुकसान हो. यह नुकसान दोनों मानसिक और शारीरिक रूप से हो सकता है.