पटना . राज्य के सात जिलों में वज्रपात से 21 लोगों की मौत हो गयी है. सोमवार देर शाम से मंगलवार तक वज्रपात से कैमूर में सात, पटना में पांच, भोजपुर में चार और जहानाबाद, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल व सीवान में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं. मुख्यमंत्री ने सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह देने के निर्देश दिये हैं. साथ ही लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें.
भभुआ (कैमूर). जिले में मंगलवार को ठनके ने चार लोगों की मौत हो गयी और छह महिलाएं झुलस गयीं. जिले के चांद प्रखंड के गोई बधार में रोपनी करने गयीं महिलाओं पर ठनका गिर गया. इसमें एक महिला की मौत हो गयी, जबकि छह घायल हो गयीं. मृतका की पहचान गोई गांव की रविता देवी के रूप में हुई है. उधर कुदरा प्रखंड के मोहनपुर गांव में रोपनी के दौरान मजदूरों के लिए खाना लेकर खेत में पहुंचीं दो बहनों पर बिजली गिर गयी. इसमें दोनों की मौत हो गयी.
मृतका मोहनपुर गांव निवासी रामनिवास सिंह की बेटी चंचल कुमारी व आठ वर्षीय कल्पना कुमारी हैं. वहीं, चैनपुर थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर स्थित करकटगढ़ में मंगलवार को पार्टी मनाने गये हाटा के एक युवक अरुण केसरी की मौत जलप्रपात में नहाने के दौरान वज्रपात से हो गयी. घटना मंगलवार की दोपहर बाद करीब तीन बजे की बतायी जाती है. दो दिन सोमवार व मंगलवार को मिलाकर जिले में आठ लोगों की आकाशीय बिजली से मौत हो गयी हैं.
रघुनाथपुर (सीवान). बुधवार को थाना क्षेत्र के पतार गांव के समीप भूसी टोला के खेत में वज्रपात से महिला की मौत हो गयी और तीन नाबालिग बच्चे झुलस गये. इनमें एक मृत महिला का पुत्र है. बताया जाता है कि यह सभी खेत में धान का बिचड़ा उठाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान गरज के साथ तेज बारिश शुरू हो गयी. लोग बारिश से बचने के लिए खेत में ही एक पेड़ के पास चले गये.
इसी बीच ठनके की चपेट में आने से विद्याशंकर यादव की पत्नी दुली देवी की मौत हो गयी. वहीं तीन नाबालिग बच्चे झुलस गये. इनमें विद्या शंकर यादव के 13 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश यादव, बुधन यादव का पुत्र दीनबंधु यादव और हरेंद्र यादव का पुत्र पिंकी यादव शामिल हैं. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बारिश में भिंगते हुए झुलसे बच्चों को स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया. मृत महिला के बेटे ओम प्रकाश यादव की स्थिति गंभीर बतायी जाती है.