पटना में बुजुर्ग की अय्याशी ने मारा उफान, जानिए कॉलगर्ल के चक्कर में कैसे लुटा आये पांच लाख
बुरी इच्छाओं का अंत भी बुरा ही होता है. अधेड़ उम्र में अय्याशी का विचार कभी-कभी आपको फंसा सकता है. पटना में एक 55 साल के व्यक्ति के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. उन्होंने गूगल पर पहले ऑनलाइन कॉलगर्ल सर्च किया. उसके बाद रिजल्ट में आये एक नंबर पर कॉल किया और इस पूरे प्रकरण के शिकार बन गये.
पटना. बुरी इच्छाओं का अंत भी बुरा ही होता है. अधेड़ उम्र में अय्याशी का विचार कभी-कभी आपको फंसा सकता है. पटना में एक 55 साल के व्यक्ति के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. उन्होंने गूगल पर पहले ऑनलाइन कॉलगर्ल सर्च किया. उसके बाद रिजल्ट में आये एक नंबर पर कॉल किया और इस पूरे प्रकरण के शिकार बन गये. फिलहाल, पुलिस उस नंबर का सीडीआर निकालने में जुटी है. पीड़ितके खातों को फ्रीज कराया गया है. पीड़ित के तीन अकाउंट से साइबर अपराधियों ने पैसे निकाल लिये थे. जिन बैंक खातों से पैसे निकले, उसमें पंजाब नेशनल बैंक, एक्सिस बैंक और सेंट्रल बैंक शामिल हैं. घटना के बाद कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई है. थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने मीडिया को बताया कि पुलिस इस घटना को लेकर काफी सक्रिय है. वारदात को अंजाम देने वाली की पहचान की जा रही है. होटल वालों से भी पूछताछ की जा रही है.
बड़ी साजिश के जाल में फंस गये बुजुर्ग
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते सप्ताह 15 मार्च को बुधवार के दिन 55 वर्ष के एक अधेड़ की बुरी इच्छा ने उसका पांच लाख का नुकसान करा दिया. मामला राजधानी पटना का है. पटना के एक बुजुर्ग को किसी के साथ शाम रंगीन गुजारने का मन हो रहा था. उन्होंने गूगल में जाकर टाइप कर दिया- ऑनलाइन कॉलगर्ल नंबर इन पटना. फिर क्या था बुजुर्ग को नंबर मिल गया. बुजुर्ग ने उस नंबर पर बातचीत की. बुजुर्ग को मैडम से मिलवाने की बात तय हो गयी. बुजुर्ग इस बात से अनजान थे कि वो एक बड़ी साजिश के जाल में फंस गये हैं.
कॉलगर्ल के इंतजार में बैठे रहे
ऑनलाइन कॉलगर्ल उपलब्ध कराने वाले रैकेट ने बुजुर्ग को फ्रेजर रोड के एक होटल में बुलाया. काफी देर तक वहां बैठने के बाद बुजुर्ग के पास एक शख्स आया और बोला कि थोड़ी देर लगेगी, आप आराम से बैठिये. बुजुर्ग कॉलगर्ल के इंतजार में बैठे रहे. जब भी बुजुर्ग कोई सवाल करते तो जबाव आता था कि मैडम आ रही हैं. आप चिंता मत कीजिए. मैडम आपके लिए तैयार हो रही हैं. मैडम दूसरे कमरे में हैं. आप बिल्कुल रिलैक्स रहिये. बहुत जल्द मैडम आपके पास होंगी.
पांच लाख रुपये खाते से हो गये गायब
जब बुजुर्ग बहुत सवाल करने लगा तो उस शख्स ने बुजुर्ग से कहा कि आप मैडम के आने तक अपने मोबाइल में एक एप डाउनलोड कीजिए. बुजुर्ग वहां बैठकर ऐप डाउनलोड करने लगे. मैडम के इंतजार में उतावले हो रहे बुजुर्ग से ऐप के जरिए पांच लाख रुपये ट्रांसफर करा लिये. बुजुर्ग सकते में थे. उनसे कुछ बोला नहीं जा रहा था. बदनामी का डर ऐसा कि वो किसी से कह भी नहीं सकते थे कि उन्होंने मैडम के चक्कर में पांच लाख रुपये गंवा दिये. बुजुर्ग सीधे होटल से बाहर निकल गये. पैसे ट्रांसफर कराने वाला शख्स वहां से गायब हो गया था.
पुलिस से भी बोला झूठ
बात पांच लाख रुपये की थी कि मन मार कर बुजुर्ग कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस का कहना है कि पीड़ित एक प्राइवेट दवा कंपनी में काम करते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें लकी ड्रा के बारे में बताकर बुलाया था. पीड़ित ने कहा कि पिस्तौल के बल पर उनसे रूपये ट्रांसफर करा लिया. पुलिस को ये पूरा मामला संदिग्ध लगा. उसके बाद पुलिस ने होटल के सीसीटीवी कैमरे की जांच की बात कही. पीड़ित पुलिस के सामने सच उगलने लगा. उन्होंने बताया कि वे शर्म के मारे झूठ बोल रहे थे.