पटना. पटना-गया रोड पर बनने वाले मेट्रो के डिपो से राज्य के पहले अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (बैरिया बस स्टैंड) तक जाना बेहद आसान होगा. यात्रियों की सुविधा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आइएसबीटी के पास बनने वाले मेट्रो डिपो को डेडिकेटेड एलिवेटेड रोड से जोड़ा जायेगा.
पटना मेट्रो डिपो की तैयार होने वाली डीपीआर में इस एलिवेटेड रोड को भी शामिल किया जायेगा. पीएमआरसीएल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. इससे दोनों स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को जाम से मुक्ति मिलेगी. एक बेहतर यातायात की सुविधा बढ़ेगी.
फिलहाल जीरोमाइल से आइएसबीटी तक छह लेन की सड़क बननी है. इसमें चार से अधिक लेन बन चुके हैं. शेष काम तेजी से किया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि बचे हुए काम समय पर पूरे हो जायेंगे.
दरअसल, पटना मेट्रो का डिपो बनाने के लिए लगभग 78 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है. इसके लिए नगर विकास व आवास विभाग में स्पेशल कमेटी बनी है और जिला प्रशासन की ओर से जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है.
जमीन अधिग्रहण पूरा होने के बाद जमीन की घेराबंदी होगी. इसके बाद ही डिपो को आइएसबीटी से जोड़ने के लिए रूट तय किया जायेगा. इसमें 500 मीटर से एक किमी या उससे अधिक दूरी हो सकती है.
Posted by Ashish Jha