बिटिया को इंसाफ का नारा लगाकर घिरी Lalu Yadav की बेटी Rohini Acharya, जीतन राम मांझी की बहू ने पूछा- Aishwarya Rai को कब मिलेगा इंसाफ

Bihar News in Hindi: दीपा मांझी ने रोहिणी पर अटैक करते हुए तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय के इंसाफ की बात कही. मांझी ने ट्वीट कर कहा, 'बिहार में एक और बेटी इंसाफ़ मांग रही है जिसकी ज़िन्दगी लालू परिवार ने बर्बाद कर दी. क्या गलती थी ऐश्वर्या की जो तुम सब ने मिलकर उसे जलील किया,मारा पीटा? जब अपने घर शीशे के बने हों तो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारा करतें.'

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2021 5:25 PM
an image

बिहार की सियासत में राजनेताओं के बीच ट्विटर वार शुरू हो गया है. लालू प्रसाद यादव की बेटी। रोहिणी आचार्य और सुशील मोदी के बीच सोशल मीडिया का जंग अभी समाप्त भी नहीं हुआ था कि इस लड़ाई में जीतन राम मांझी की बहू भी कूद पड़ी है. पूर्व सीएम की बहू दीपा संतोष मांझी ने ट्वीट कर रोहिणी आचार्य पर निशाना साधा है.

दीपा मांझी ने रोहिणी पर अटैक करते हुए तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय के इंसाफ की बात कही. मांझी ने ट्वीट कर कहा, ‘बिहार में एक और बेटी इंसाफ़ मांग रही है जिसकी ज़िन्दगी लालू परिवार ने बर्बाद कर दी. क्या गलती थी ऐश्वर्या की जो तुम सब ने मिलकर उसे जलील किया,मारा पीटा? जब अपने घर शीशे के बने हों तो दूसरों के घर पर पत्थर नहीं मारा करतें.’

दीपा मांझी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ’15 साल में तहार अम्मा-पप्पा कौ गो प्लांट लगईलन है हो सिंगापुरिया जाली डाक्टर? चोरी-डकैती करके डाक्टर बनलू आउर दूसर के ज्ञान सिखा रहल बाडू, ठीक से रहा ना तो ठीक हो जईबू, ई बिहार हा बुझाईल?’ बता दें कि दीपा मांझी पूर्व में जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं.

दीपा मांझी को जानिए- पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बहू दीपा मांझी जिला परिषद की सदस्य रह चुकी हैं. दीपा के ट्विटर एंट्री से बिहार की सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि दीपा मांझी भी बिहार के संसदीय राजनीति में आ सकती हैं.

तेज प्रताप और एश्वर्या का मामला कोर्ट में– बता दें लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप और उनकी बहू एश्वर्या का तलाक का मामला कोर्ट में है. एश्वर्या ने पिछले साल आरोप लगाया था कि लालू आवास में उनके साथ मारपीट की जाती है. उनके इस बयान से सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया था.

Also Read: Lockdown in Bihar : शादी की पूर्व सूचना देने पर भी थाने नहीं दे रहे रिसीविंग, शिकायत पर पटना डीएम ने की एसएसपी से बात

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Exit mobile version