20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : जमशेदपुर के सोनारी में गोली लगने से घायल दीपक की कोलकाता में मौत, मास्टरमाइंड मौसेरा भाई अबतक फरार

जमशेदपुर के सोनारी में अपराधियों की गोलीबारी से गंभीर रूप से घायल दीपक कुमार सिंह की कोलकाता में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मालूम हो कि अपराधियों ने दीपक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, वहीं दीपक के मौसरे भाई अब भी लापता है.

Jharkhand News: जमशेदपुर के सोनारी स्थित बैरझबरा बस्ती निवासी दीपक कुमार सिंह की कोलकाता में इलाज के दौरान नौ अप्रैल, 2023 की रात मौत हो गई. कोलकाता में पोस्टमार्टम के बाद सोमवार की देर रात परिजन शव लेकर शहर पहुंचे. मंगलवार को भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया. दीपक सिंह पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो युवक बिहार के भोजपुर निवासी नवनीत कुमार उर्फ बोला यादव, अक्षय सिंह उर्फ बाला और इसके एक साथी को गिरफ्तार कर जेल भेजी थी. वहीं, हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता दीपक सिंह के मौसेरे भाई रोहित सिंह समेत हमला में शामिल दो अपराधियों को पुलिस अबतक गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

दीपक की हत्या के लिए तीन लाख की दी गयी थी सुपारी

बताया गया कि मौसेरे भाई रोहित सिंह की शादी दीपक ने ही करायी थी. लेकिन, शादी कुछ दिनों बाद ही टूट गया था. जिसको लेकर रोहित और दीपक के बीच विवाद था. पुलिस के अनुसार, दीपक की हत्या के लिए रोहित ने तीन लाख रुपये की सुपारी दी थी.

अपराधियों ने मारी थी गोली

मालूम हो कि दीपक कुमार सिंह को गत 10 मार्च, 2023 को सोनारी सिनेमा मैदान के पास अपराधियों ने गोली मारी थी. गोली लगने के बाद उनका टीएमएच में इलाज चला. बाद में परिजन बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले गये. कोलकाता में इलाज के दौरान नौ अप्रैल को मौत हो गई.

Also Read: Photos: जमशेदपुर का शास्त्रीनगर पुलिस छावनी में तब्दील, भाजपा नेता अभय सिंह समेत 67 लोग गये जेल

दीपक के पीठ और जांघ में लगी थी गोली

बताया गया था कि अपराधियों ने दीपक कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. गोली दीपक के पीठ और जांघ में लगी थी. दीपक किसी तरह से घटनास्थल से भाग कर जान बचायी थी. हालांकि, इस गोली बारी में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा और बाइक बरामद किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें