गया के डुमरिया में हुआ हिरण का शिकार, आरोपित गिरफ्तार
हिरण की पकड़ कर हत्या करने के मामले में गांव के बेचन भुइंया को वन विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है.
डुमरिया (गया) : डुमरिया के भदवर थाना क्षेत्र की भोकहा पंचायत अंतर्गत बड़का गंसा टोला कोरमा गांव में एक हिरण को पकड़ कर उसकी धारदार हथियार से हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है.
हिरण की हत्या किये जाने का फोटो वायरल होने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कोरमा गांव में एक घर से हिरण का कटा हुआ सिर बरामद किया.
वहीं, हत्या में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. घटना के संदर्भ में डुमरिया वन विभाग के एसबीओ सूरज कुमार ने बताया कि हिरण पास के पन्नाटांड जंगल की ओर से गांव में चला आया था.
उसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी हत्या कर मांस को आपस में बांट लिया. इस घटना की जानकारी विभाग द्वारा नियुक्त वनपाल ने दी. हिरण की पकड़ कर हत्या करने के मामले में गांव के बेचन भुइंया को वन विभाग के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है.
एसबीओ डुमरिया श्री कुमार ने बताया कि मौके से सभी लोग फरार हो गये. वीडियो फुटेज के आधार पर सभी आरोपित की पहचान की जा रही है. फिलहाल तीन पर मामला दर्ज किया गया है.
इस अभियान में इमामगंज वन प्रमंडल व डुमरिया वन विभाग के अमरजीत कुमार, सूरज कुमार, संजना कुमारी, ललिता कुमारी शामिल थे. गिरफ्तार व्यक्ति को कोविड जांच कराने के बाद थाने को सौंप दिया गया.
Posted by Ashish Jha