28 फरवरी को बिहार आएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, इन शहरों में करेंगे जनसभाओं को संबोधित
भाजपा के कद्दावर नेता व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 28 फरवरी को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. बुधवार को प्रदेश के तीन शहरों में रक्षा मंत्री का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसको लेकर तैयारी कर ली गई है.
रक्षा मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह 28 फरवरी को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इस दौरान वह दरभंगा, सीतामढी और सीवान जाएंगे. इन शहरों में राजनाथ सिंह के कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर हर जगह भव्य तैयारियां की गई हैं. साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
सीता जन्म स्थली जाएंगे राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह के सीतामढी आगमन को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि केंद्रीय रक्षा मंत्री माता सीता का आशीर्वाद लेने के बाद सीता की जन्मस्थली सीता कुंड की आरती करेंगे. वो दोपहर 12:30 बजे से द्वारका पैलेस में 600 बुद्धिजीवियों से बात करेंगे. इसको लेकर पुनौराधाम में हेलीपैड का निर्माण कराया गया है. मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है.
दरभंगा में जनसभा को संबोधित करेंगे राजनाथ सिंह
इसके बाद राजनाथ सिंह दरभंगा के अलीनगर विधानसभा के शिवनगरघाट हाई स्कूल के प्रांगण में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. रक्षा मंत्रालय की टीम ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है. वे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे. इसके लिए कार्यक्रम स्थल के पास हेलीपैड तैयार किया गया है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्री दोपहर 2.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता लोगों को संबोधित करेंगे. सांसद गोपालजी ठाकुर व कार्यक्रम संयोजक व भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह पप्पू ने कहा कि रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर जिलेवासियों में काफी उत्साह है
राजनाथ सिंह के स्वागत के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह: गोपाल जी
रक्षा मंत्री की प्रस्तावित जनसभा के संबंध में सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि अलीनगर विधानसभा के शिवनगरघाट स्थित उच्च विद्यालय परिसर में भव्य कार्यक्रम व जनसभा होने जा रही है. इस कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों में जबरदस्त उत्साह और खुशी है. मिथिलावासी उनके भव्य स्वागत के लिए तैयार हैं. रक्षा मंत्री का यह कार्यक्रम अनोखा होगा.
बीजेपी कार्यकर्ता इसे ऐतिहासिक और यादगार बनाने में जुटे हैं. यह गौरव की बात है कि रक्षा मंत्री मिथिला के केंद्र दरभंगा आ रहे हैं. यह कार्यक्रम बिहार की जनता और कार्यकर्ताओं में नये उत्साह का संचार करेगा. गोपाल जी ने एनडीए कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि इस जनसभा में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता और लोग शामिल होंगे.
राजनाथ सिंह के सीवान आगमन को लेकर कड़ी सुरक्षा
रक्षा मंत्री बुधवार को सीवान भी पहुंचेंगे. राजनाथ सिंह के कार्यक्रम को लेकर डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी अमितेश कुमार ने पुलिस लाइन में संयुक्त ब्रिफिंग कर तैयारी को लेकर आवश्यक जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार ने कहा कि हेलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल होटल अशोका रेसीडेन्सी तक जगह-जगह पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी निर्धारित समय पर पहुंचकर वहां कि गतिविधियों पर नजर रखेंगे उन्होंने सभी से अपील किया कि अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करना सुनिश्चित करेंगे. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा कि सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय पहुंचकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही यह ध्यान रखेंगे कि कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति हेलीपेड या कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश न करे. जगह-जगह पर बनाये गये ड्रॉपगेट पर अच्छी तरह से जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति देना सुनिश्चित करेंगे. हेलीपेड पर अधिक भीड़ न हो इसका भी पूरा ध्यान रखेंगे तथा हर हाल में पार्किंग के लिये चिह्नित स्थानों पर ही वाहनों का पार्किंग कराना सुनिश्चित करेंगे.
Also Read : PM Narendra Modi ने बिहार को दी सौगात, 33 रेलवे स्टेशनों और 68 आरओबी का किया शिलान्यास और उद्घाटन